Published: Jul 23, 2021 10:13:09 pm
पवन राणा
दुनिया में ऐसा कोई शख्स नहीं, जिसके जीवन में कोई अफसोस या पछतावा न हो। इससे बॉलीवुड सेलेब्स भी अछूते नहीं। बॉलीवुड स्टार सलमान खान, शाहरुख खान सहित कई सितारे अपनी अधूरी तमन्नाओं को जाहिर कर चुके हैं। आइए जानते हैं किन स्टार्स की कौनसी इच्छाएं रहीं अधूरी , जिनका है उन्हें पछतावा-
मुंबई। जीवन में सबकुछ पा लेने के बाद भी, व्यक्ति को कोई न कोई बात दिल में इतनी गहरी लग जाती है कि वह जिंदगीभर के पछतावे में बदल जाती है। ऐसा ही कुछ स्टार्स के साथ हुआ है। ये सितारे जीवनभर उन पछतावे की भावनाओं को लेकर दुखी रहे। आइए जानते हैं कौन हैं वे सितारे और जीवन में किस बात का है उन्हें पछतावा—