5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर साथ आए नैना और बनी.. YJHD की रियूनियन पार्टी में स्टारकास्ट ने यूं मनाया जश्न

Yeh Jawaani Hai Deewani Reunion Party : अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की रिलीज को दस साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर रियूनियन पार्टी रखी गई। जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

Jun 01, 2023

10_years_of_yeh_jawaani_hai_deewani_deepika_padukone_to_ranbir_kapoor_star_cast_celebrate_yjhd_reunion_party.jpg

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) की रिलीज को 10 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म 31 मई, 2013 को रिलीज हुई थी। इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक बार फिर साथ आई। हाल ही में अयान मुखर्जी ने रियूनियन पार्टी रखी। जिसमें रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन एक बार फिर साथ आए। इस रियूनियन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रियूनियन पार्टी की इन तस्वीरों को खुद डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और काल्कि कोचलिन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और अयान मुखर्जी समेत बाकी टीम मेंबर्स भी साथ नजर आ रहे हैं। एक बार फिर सबको साथ देखकर फैंस को ये जवानी है दीवानी याद आ गई है।

बता दें कि रियूनियन पार्टी से अयान मुखर्जी ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पार्टी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में साथ दिख रहे हैं। साथ में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी दिख रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस ने फिल्म की स्टारकास्ट की तारीफ की है। वहीं कुछ ने 'ये जवानी है दीवानी' के पार्ट 2 को लाने की डिमांड की।

यह भी पढ़े - सारा अली खान ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- महाकाल जाऊं या अजमेर शरीफ मेरी...

अयान मुखर्जी ने 'ये जवानी है दीवानी' का एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसमें उन्होंने फिल्म के 10 साल पूरे होने पर अपनी लाइफ में YJHD की अहमियत बताई थी। उन्होंने कहा था कि 'YJHD- मेरा दूसरा बच्चा है, मेरे दिल का टुकड़ा और मेरी आत्मा है, आज 10 साल का हो गया। मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि...इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था और हमने इसके साथ जो हासिल किया - इसकी कमियों और खूबियों के साथ- मेरे लिए बहुत बड़ा गर्व है।'

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर ने 'ये जवानी है दीवानी' के पार्ट 2 पर बात करते हुए बताय था कि अयान मुखर्जी के पास फिल्म की अच्छी स्टोरी थी, लेकिन उस वक्त वे 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा' को बनाने में बिजी हो गए थे। जिसके चलते वे फिल्म को बनाने में समय नहीं दे सके। एक्टर ने बताया था कि हो सकता है अयान मुखर्जी कुछ वर्षों बाद सीक्वल पर काम करें। फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कई बार उनसे बात भी हो चुकी है।

यह भी पढ़े - 'कपिल शर्मा शो' में अब तक क्यों नहीं गए आमिर खान? एक्टर ने अब किया खुलासा