29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘12th फेल’ पर फैंस ने दिया ‘वन वर्ड रिव्यू’, ऑस्कर के लिए की मांग

‘12th फेल’ मूवी को लेकर instantbollywood ने इंस्टाग्राम पर एक वन वर्ड रिव्यू का पोस्ट डाला और फैंस से मूवी के बारे में पूछा। आइए जानते हैं फैंस ने फिल्म को लेकर क्या कहा।

less than 1 minute read
Google source verification
12th Fail Fans give one word review and demand for Oscar

‘12th फेल’ ने ओटीटी पर रिलीज होते ही धूम मचा दी। दर्शकों को फिल्म भावनात्मक रूप से खुद से जोड़ने में कामयाब रही। आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की लाईफ स्टोरी पर बनी इस फिल्म की सभी ने खूब तारीफ की। वहीं इस फिल्म को बखूबी पर्दे पर उतारा भी गया है।

फिल्म की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती चली जा रही है। लोग मूवी के रियल लाइफ कैरेक्टर को भी जानना चाहते हैं कि अब वो कहां हैं क्या कर रहे हैं? मूवी की इसी लोकप्रियता को देखते हुए इंस्टाग्राम पर instantbollywood पर एक पोस्ट कर फैंस से रिव्यू मांगा की 12th फेल पर आप एक शब्द में रिव्यू दिजिए। इस पर फैंस ने क्या कहा आइए जानते हैं।

ऑस्कर डिजर्विंग मूवी…
फिल्म पर अपना रिव्यू देते हुए एक प्रशंसक ने लिखा कि Oscar Deserving Movie! वहीं इस प्रशंसक के अलावा भी कई फैंस ने यही लिखा है।

मास्टरपीस
कुछ फैंस ने कमेंट कर मूवी के बारे में लिखा कि यह फिल्म मास्टरपीस है। वहीं कुछ लोगों ने फिल्म के कैरेक्टर गौरी भईया का फेमस डायलॉग रीस्टार्ट, रीस्टार्ट भी कमेंट कर लिखा।

इसी तरह से कई सारे यूजर्स ने फिल्म को लेकर इंसपिरेशनल,मोटिवेशनल और तरह-तरह के कमेंट किए। इन कमेंट से फिल्म की सफलता और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है