
विक्रांत मैसी ने फिल्म शूट से पहले धूप से जला ली थी स्किन
12th Fail Vikrant Massey: विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। विक्रांत मैसी ने अपने इंटरव्यू में इस फिल्म को शूट करने के पहले और शूट के दौरान की चेतावनियों के खुलासे किये हैं। विक्रांत ने विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन की तारीफ भी की।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्होंने फिल्म की तैयारी में लगभग डेढ़ साल बिताए, और शूटिंग से पहले के तीन महीने पढ़ने के सेशन से भरे हुए थे। उन्हें अपना वजन कम करना था और अपनी स्किन को सांवला करना था। टैनिंग करते समय, उनकी त्वचा जल गई, और वह यह सोचकर घबरा गए कि उन्हें शूटिंग को कुछ हफ़्ते के लिए आगे बढ़ाना होगा।
'12वीं फेल' की शूटिंग के दौरान एक घटना को याद करते हुए, विक्रांत ने शेयर किया कि जब उनकी स्किन जल गई थी तो विधु विनोद चोपड़ा ने कैसे इस पर रिएक्ट किया। टैनिंग को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेने के बजाय, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि इसे ऐसे ही शूट किया गया तो अच्छा रहेगा। इसलिए विक्रांत ने काला दिखने के लिए धूप में अपनी स्किन जलाई थी और उन्हें बिना मेकअप के शूट किया गया था।
Published on:
05 Mar 2024 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
