30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’12वीं फेल’ में काला दिखने के लिए विक्रांत मैसी ने जलाया था पूरा शरीर, बिना मेकअप किया था IPS मनोज शर्मा का रोल

12th Fail Vikrant Massey: ‘12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी ने फिल्म शूट से पहले धूप से जला ली थी स्किन, बिना मेकअप शूट किया था फिल्म।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Mar 05, 2024

12th_fail_vikrant_massey_burns_his_skin_1.jpg

विक्रांत मैसी ने फिल्म शूट से पहले धूप से जला ली थी स्किन

12th Fail Vikrant Massey: विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। विक्रांत मैसी ने अपने इंटरव्यू में इस फिल्म को शूट करने के पहले और शूट के दौरान की चेतावनियों के खुलासे किये हैं। विक्रांत ने विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन की तारीफ भी की।


मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्होंने फिल्म की तैयारी में लगभग डेढ़ साल बिताए, और शूटिंग से पहले के तीन महीने पढ़ने के सेशन से भरे हुए थे। उन्हें अपना वजन कम करना था और अपनी स्किन को सांवला करना था। टैनिंग करते समय, उनकी त्वचा जल गई, और वह यह सोचकर घबरा गए कि उन्हें शूटिंग को कुछ हफ़्ते के लिए आगे बढ़ाना होगा।


यह भी पढ़ें: बोल्डनेस में Sunny Leone को नम्रता मल्ला ने पछाड़ा, भोजपुरी एक्ट्रेस बनी सोशल मीडिया सेंसेशन

मनोरंजन की खबरें-


'12वीं फेल' की शूटिंग के दौरान एक घटना को याद करते हुए, विक्रांत ने शेयर किया कि जब उनकी स्किन जल गई थी तो विधु विनोद चोपड़ा ने कैसे इस पर रिएक्ट किया। टैनिंग को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेने के बजाय, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि इसे ऐसे ही शूट किया गया तो अच्छा रहेगा। इसलिए विक्रांत ने काला दिखने के लिए धूप में अपनी स्किन जलाई थी और उन्हें बिना मेकअप के शूट किया गया था।