
sharukh khan new movie zero
नए साल के पहले ही दिन शाहरुख खान अपने फैन्स को नए साल का तौहफा दे दिया है। शाहरुख ने आनंद एल रॉय के साथ उनकी आने वाली फिल्म का आधिकारिक ऐलान आज कर दिया है। फिल्म का नाम है 'जीरो' फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार में होंगी।
शाहरुख ने अपने टिवट करके फिल्म का टैलर लांच किया है। पहली बार किसी फिल्म में शाहरुख ने बोने इंसान का किरदार निभाया है। फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रीलीज होगी।
बता दे कि शाहरुख खान ने कल शाम को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्विट किया था। ट्विट में शाहरुख खान ने आनंद एल रॉय से पूछा था कि- आनंद सर फिल्म का टाईटल कब रीलीज करना है। या 2018 में बड़ी गालियां पड़ने वाली है।
फिर इसके जवाब में आनंद एल रॉय ने बड़े ही चुटकीले अंदाज में लिखा कि - अरे सर अपनों की गालियां है, खा लेंगे। पर आप बताओं। 1 जनवरी कैसा रहेगा?
इस पर शाहरुख खान ने वापस एक ट्वीट किया कि- अच्छा रहेगा, लेकिन सिर्फ टाईटल अनाउंस करोगे या कुछ दिखाओगे भी। इस पर आनंद ने फिर लिखा- नए साल का पहला दिन है खान साहब, कुछ दिखा भी देते है। और फिर उसपर शाहरुख का टिवट कि - चलो तो फिर डन रहा कल शाम 5 बजे।
इस पर फिर अनुष्का शर्मा का भी ट्वीट आ गया कि - असली न्यू ईयर गिफ्ट तो कल शाम 5 बजे मिलेगा।
देखते ही देखते कुछ ही देर में ये ट्विटर संवाद मीडिया में खबर बन गई । शाहरुख की बैचनी देख कर लगता है कि बादशाह खान इस नए साल को अपने नाम करने की मंशा जगजाहिर कर दिया है। वैसे भी शाहरुख की पिछली कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई नहीं की है। लेकिन बॉलीवुड में हर एक नई फिल्म नए कहानी लिखती है।
बता दे कि इससे पहले शाहरुख खान,अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की ये जोड़ी फिल्म जब तक है जान में नजर आई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली फिल्म की तरह ही शाहरुख,अनुष्का और कैटरीना की ये तिगड़ी सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए देखी जा सकती है।
Updated on:
01 Jan 2018 07:22 pm
Published on:
01 Jan 2018 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
