7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 मिनट 59 सेकंड का वो गाना जिसे छुप-छुपकर देखते थे लोग, बच्चों से लेकर युवा भी हो गए थे कायल

Bollywood Song: फिल्म इंडस्ट्री का वो बोल्ड गाना जिसे आज भी युवा पसंद करते हैं। इस गाने ने आते ही इंटरनेट पर बवाल मचा दिया था। लोग इसे फोन में, लैपटॉप पर चोरी-चोरी देखा करते थे।

2 min read
Google source verification
आशिक बनाया आपने गाना का एक सीन

तनुश्री दत्ता और इमरान हाशनी के गाने का एक सीन

Bollywood Bold Song: बॉलीवुड के गानों और फिल्मों में अब बोल्ड सीन्स होना एक आम बात बन चुकी है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब किसी फिल्म में बोल्ड सीन होना, अपने आप में एक बड़ी बात हुआ करती थी। हम एक ऐसी ही फिल्म की बात कर रहे है जो 20 साल पहले आई थी और जिसकी स्टोरी भले ही लोगों को याद न हो, लेकिन उसके बोल्डनेस भरे गाने ने ही उस फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।

20 साल पहले आया था ये गाना

जिस फिल्म की बात हो रही है वह साल 2005 में आई थी। इस फिल्म के गाने ने आते ही बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। बच्चों से लेकर युवाओं में भी फिल्म और उसके गाने को लेकर एक अलग ही क्रेज था। हम बात कर रहे हैं इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता की फिल्म 'आशिक बनाया आपने' की। इसी फिल्म का टाइटल ट्रैक था "आशिक बनाया आपने" गाने में दोनों स्टार्स ने आग लगा दी थी। इस फिल्म और इसके गाने को उस समय सबसे बोल्ड गाना कहा जाता था। यहां तक की लड़के और लड़कियां चोरी छिपे इसे देखा करते थे। फोन और सीडी में रखकर अपने दोस्तों को दिखाया करते थे। 

हिमेश रेशमिया ने गाया था ये बोल्ड गाना

'आशिक बनाया आपने' को सिंगर हिमेश रेशमिया ने गाया था। इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। ये गाना आज भी सबसे रोमांटिक गानों में से एक माना जाता है। इस गाने में तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी के किसिंग सीन थे। दोनों की मदहोश करने वाली केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई थी। वहीं कई लोगों ने इसे अश्लीलता का टैग दिया था, इसके बावजूद ये गाना आज भी लोग सुनते हैं।

गाने ने इंडस्ट्री में मचाया था तहलका

फिल्मों में जहां छोटे कपड़ों को अश्लील कहा जाता था वहीं, इस पूरी फिल्म में कॉलेज की युवा पीढ़ियों का रहन- सहन दिखाया गया था। इस गाने में किसिंग सीन के साथ ही इंटीमेट सीन भी काफी थे। 'आशिक बनाया आपने' गाने ने सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री में भी तहलका मचा दिया था। इसे लोग आज भी उतना ही पसंद करते है जितना 20 साल पहले किया करते थे।