27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये 4 फिल्में आजतक नहीं हो पाई रिलीज, शाहिद कपूर थे लीड रोल में

शाहिद कपूर Shahid kapoor इन दिनों अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' Kabir singh को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म मात्र दो हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।

2 min read
Google source verification
shahid kapoor

shahid kapoor

शाहिद कपूर Shahid Kapoor इन दिनों अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' Kabir Singh को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म मात्र दो हफ्ते में 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। यह फिल्म साल 2019 की सबसे तेज 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहिद ही कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाई। जानते हैं शाहिद की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में।

हीर रांझा
साल 2010 में साबिर खान एक फिल्म बना रहे थे। फिल्म का नाम हीर रांझा रखा गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। इस बात का खुलासा साबिर ने खुद इंटरव्यू के दौरान किया था। इंटरव्यू में उन्होंने शाहिद और दीपिका का जिक्र किया था लेकिन उसके बाद में फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं आई।

यहां के हम सिकंदर
'यहां के हम सिकंदर' फिल्म में शाहिद के साथ जॉन अब्राहम को लिया गया था। इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे थे। बाद में इस फिल्म को यह कहकर बनाने से इनकार कर दिया था कि खेल से संबंधित फिल्मों में लोगों की दिलचस्पी कम हो गई है।

एके वर्सेज डीके
एक बार शाहिद ने फिल्म 'एके वर्सेज डीके' के बारे में जानकारी दी थी कि मूवी में उन्हें विक्रमादित्य मोटवानी ने कास्ट किया था। अनुराग कश्यप फिल्म में विलेन का रोल करने वाले थे। हालांकि बाद में यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।

कहीं तो मिलेगी
फिल्म 'कहीं तो मिलेगी' को बॉबी खान डायरेक्ट कर रहे थे। फिल्म के लिए शाहिद व दो नए कलाकारों को कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में फिल्म पर काम रोक दिया गया।