script43 years of mukaddar ka sikandar, abhitabh and vinod khanna controvery | जब अमिताभ ने विनोद खन्ना को फेंककर मारा था कांच का गिलास, मुकद्दर का सिकंदर के 43 साल | Patrika News

जब अमिताभ ने विनोद खन्ना को फेंककर मारा था कांच का गिलास, मुकद्दर का सिकंदर के 43 साल

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2021 01:17:22 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

आज ही के दिन सन 1978 में बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में से एक ‘मुकद्दर का सिंकदर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की बेहद सराहना मिली थी। युवाओं में इस फिल्म के टाइटस सॉन्ग और बाइक का सीन बहुत लोकप्रिय था।

mukaddar_ka_sikandar.jpg
रोते हुए जाते है सब, हंसते हुए जो जाएगा.. वो मुकद्दर का सिंकदर जाने मन कहलाएगा... बाइक चलाते हुए मुकद्दर का सिकंदर का ये गाना दर्शकों को आज भी जिंदगी की हकीकत से रूबरू करवाता है। इस 70 के दशक में अमिताभ को शोहरतों की ऊंचाई पर पहुंचाने में इस फिल्म का भी बड़ा योगदान था। इस फिल्म को दर्शकों की बेजोड़ प्रशंसा मिली। मुकद्दर का सिकंदर उन साल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.