Bold Web Series: वेब सीरीज देखना हर किसी को पसंद है। कुछ वेब सीरीज ऐसी है जिसे देखने के बाद आप अपने होश नहीं संभाल पाएंगे। जब कभी भी बोल्ड वेब सीरीज का काम लिया जाता है तो ये वेब सीरीज हर किसी के जुबान पर रहती है। जानिए कौन- कौन सी है वो वेव सीरीज जिन्हे आप फ्री में देख सकते है।
Bold Web Series: एमएक्स प्लेयर पर आप फ्री में जिस बोल्ड वेब सीरीज को देख सकते है उसमें पहले नंबर पर है आश्रम 1- 2। आश्रम के पहले और दूसरे सीजन में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी गई है। इस वेब सीरीज को आप अकेले में ही देखें। बोल्ड वेब सीरीज का नाम आये और हेलो मिनी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता।
हिट कराने के लिए पार की सारी हदें
हेलो मिनी वेब सीरीज को हिट कराने के लिए इस सीरीज की अभिनेत्री ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थी। इस वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई, जिन्होंने अपनी हॉट और दिलकश अदाओं से दर्शकों को बेकाबू कर दिया था। इसमें अर्जुन अनेजा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स हैं। बोल्डनेस की सीरीज में एक नाम और शामिल है और वो है कैम्पस डायरीज। इस सीरीज में कॉलेज और रोमांस का जो तड़का लगा है वो देखने के लायक है। बोल्डनेस से थोड़ा हटकर अगर रोमांटिक फिल्मो के शौकीन हैं तो आप रूहानियत देख सकते हैं। प्रीशा और सावीर की कहानी जिसमें प्यार भी है और तकरार भी। अर्जुन बिजलानी ने इस सीरीज में मेल लीड रोल प्ले किया। इसके अलावा इसमें युविका चौधरी, अमन वर्मा और कनिका मान जैसे चेहरे भी हैं।