
इन 5 कारणों की वजह से सिनेमाघरों में धमाल मचा सकती है सलमान खान की 'भारत'
बॅालीवुड स्टार्स Salman Khan और Katrina Kaif जल्द ही फिल्म 'Bharat' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी। हर दिन फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आ रही है। भाईजान के सभी फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके ट्रेलर गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तो आइए जानते हैं की सलमान की 'भारत' किस वजह से हिट हो सकती है।
शानदार स्टार कास्ट
फिल्म 'भारत' में आपको शानदार स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। इस मूवी में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, नोरा फतेही, वरुण धवन, जैकी श्रॉफ, तब्बू और सुनील ग्रोवर जैसे नाम भी शामिल हैं।
लीड एक्ट्रेस को लेकर विवादों में फंसी थी फिल्म
फिल्म में काफी समय से लीड एक्ट्रेस को लेकर विवाद चला। पहले इस रोल के लिए प्रियंका चोपड़ा को एप्रोच किया गया था। लेकिन इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस से शादी की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। इसके बाद कैटरीना ने फिल्म में लीड किरदार निभाया।
एक बार फिर साथ दिखेगी सलमान-कैटरीना की जोड़ी
सलमान खान और कैटरीना कैफ कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। साथ ही जिस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया, वह काफी हिट रही। इससे पहले 'टाइगर जिंदा है' से बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस कारण भी फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं।
सलमान के अलग-अलग किरदार
इस फिल्म में सलमान खान अलग-अलग लुक में दिखेंगे। इसी कारण दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म के गाने हुए हिट
फिल्म 'भारत' के गाने दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। इस कारण भी फिल्म को फायदा मिल सकता है।
Published on:
30 May 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
