scriptIFFI 2024 का हुआ समापन, जानिए किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, विक्रांत मैसी को दिया गया स्पेशल पुरस्कार | 55th International Film Festival of India concludes IFFI 2024 Winners List Awardees | Patrika News
बॉलीवुड

IFFI 2024 का हुआ समापन, जानिए किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, विक्रांत मैसी को दिया गया स्पेशल पुरस्कार

IFFI 2024 Winners: 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हो गया है। यहां जानें किसे क्या अवॉर्ड मिला।

मुंबईNov 29, 2024 / 01:27 pm

Jaiprakash Gupta

55th International Film Festival of India concludes IFFI 2024 Winners List Awardees
IFFI 2024 Winners: एक नई शुरुआत की समाप्ति का संकेत देते हुए, कल गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सिनेमा के जादू और कहानी कहने की भावना का जश्न मनाने वाले एक शानदार समापन समारोह के साथ 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का पटाक्षेप हो गया।
Iffi 2024 closing ceremony IFFI 2024 Winners
यह कार्यक्रम वैश्विक और भारतीय सिनेमा के नौ दिवसीय उत्सव का एक उपयुक्त समापन था, जिसने फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और सिनेप्रेमियों को स्क्रीन पर कहानी कहने के जादू की साझा प्रशंसा के लिए एकजुट किया।
यह भी पढ़ें

मशहूर शायर निदा फाजली पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘मैं निदा’ IFFI 2024 में हुई रिलीज, डायरेक्टर ने बताया क्यों है खास

IFFI 2024 का ये समापन समारोह सितारों से भरा एक कार्यक्रम था, जिसमें सिनेमा के बेहतरीन प्रस्तुतियों और उन कलाकारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अमिट छाप छोड़ी है। इस सिनेमाई उत्सव के अंतिम अध्याय का अनावरण करते हुए, समारोह में ऐसे पल और यादें शामिल थीं, जो सिनेमा प्रेमियों के मन में लंबे समय तक बनी रहेंगी।
यह भी पढ़ें

IFFI 2024: रणबीर कपूर ने सुनाया दादा राज कपूर से जुड़ा किस्सा, टॉफी के लिए करवाते थे ये काम

 IFFI 2024 Winners
इस उत्सव का समापन फिल्म, “ड्राई सीज़न” के साथ हुआ – जिसे प्रशंसित चेक फिल्म निर्माता बोहदान स्लैमा ने निर्देशित किया था। इस साल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार टॉक्सिक को मिला। गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के जूरी अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने पुरस्कार प्रदान किया।
यह भी पढ़ें

IFFI 2024 क्रिएटिव माइंड्स के विनर्स हैं ये यंग फिल्ममेकर्स, सिर्फ 48 घंटे में बना डालते हैं पूरी फिल्म

प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई फिल्म निर्माता फिलिप नॉयस को इफ्फी 2024 में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शांति और अहिंसा के संदेश के लिए ‘क्रॉसिंग’ ने आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक जीता।

Iffi 2024 closing ceremony IFFI 2024 Winners
मराठी वेब सीरीज ‘लैम्पन’ को सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार मिला। इफ्फी में पहली बार, मराठी फिल्म ‘घराट गणपति’ के लिए निर्देशक नवज्योत बंदीवाडेकर को भारतीय फीचर फिल्म के सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार मिला।
यह भी पढ़ें

IFFI 2024: विधु विनोद चोपड़ा ने बताया ‘12th फेल’ से जुड़ा किस्सा, जब सेट पर घुस आए थे बदमाश

अभिनेता विक्रांत मैसी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रदान किया गया। परदे पर बेहतरीन निर्देशन और बेहतरीन कहानी कहने की कला के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार रोमानियाई लेखक और निर्देशक बोगदान मुरे सानु को उनकी फिल्म ‘द न्यू ईयर दैट नेवर केम’ के लिए दिया गया।
Iffi 2024 closing ceremony
यह भी पढ़ें

फिर जमेगी Akshay Kumar के साथ नाना पाटेकर की जोड़ी, Housefull 5 की लेटेस्ट फोटो और अपडेट आई है

अन्य पुरस्कार इस प्रकार हैं: 

-अभिनेत्री वेस्टा माटुलिते और इवा रुपेइकाइटे ने संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक जीता। 

-क्लेमेंट फेवौ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिल्वर पीकॉक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
-विशेष जूरी पुरस्कार लुईस कौरवोइसियर।

-बोगदान मुरे सानु को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए सिल्वर पीकॉक से सम्मानित किया गया।

-सारा फ्रिडलैंड की फिल्म ‘फेमिलियर टच’ को निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। 
यह भी पढ़ें

Deva New Release Date: शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ की बदली रिलीज डेट, लोग बोले- ‘छावा’ का है इफेक्ट

स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस 

Iffi 2024 closing ceremony
इस साल के इफ्फी में प्रदर्शित कलात्मक और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने वाले एक ऑडियो-विजुअल मोंटाज में उत्सव के सर्वश्रेष्ठ क्षणों की एक भावनात्मक यात्रा प्रस्तुत की गई। मामे खान, निकिता गांधी और दिग्विजय सिंह परियार के शानदार प्रदर्शन और गायक अमाल मलिक के दिल को छू लेने वाले संगीतमय प्रदर्शन ने मनोरंजन को और बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें

OTT Release: ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ ने IFFI 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में छेड़ा सुरों संगम, जानें कब होगी रिलीज

शाम का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और नृत्यांगना श्रेया सरन के मनमोहक समापन के साथ आया, जिसका शीर्षक था “रिदम्स ऑफ इंडिया” जिसमें भारतीय शास्त्रीय और लोक परंपराओं की समृद्धि को दर्शाया गया।

55वें इफ्फी के समापन के साथ ही, यह आयोजन सिनेमाई उपलब्धियों, सार्थक संवाद और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के 55 शानदार वर्षों की अपनी विरासत पीछे छोड़ गया। इस वर्ष के महोत्सव ने न केवल फिल्म निर्माण की कला का जश्न मनाया, बल्कि सिनेमा की प्रेरणा, जुड़ाव और जीवन को बदलने की शक्ति को भी रेखांकित किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / IFFI 2024 का हुआ समापन, जानिए किसने जीता कौन सा अवॉर्ड, विक्रांत मैसी को दिया गया स्पेशल पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो