7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IFFI 2024: रणबीर कपूर ने सुनाया दादा राज कपूर से जुड़ा किस्सा, टॉफी के लिए करवाते थे ये काम

IFFI 2024: रणबीर कपूर हाल ही में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में शामिल हुए। यहां उन्होंने अपने दाजा राज कपूर से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया।

2 min read
Google source verification
IFFI 2024 Ranbir Kapoor narrated an anecdote related to grandfather Raj Kapoor

IFFI 2024: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर हाल ही में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में शामिल हुए। यहां उनके दादा और इंडियन सिनेमा के शोमैन राज कपूर को श्रद्धांजलि दी। इस सत्र में रणबीर कपूर और अनुभवी फिल्म निर्माता राहुल रवैल ने भी भाग लिया।

यहां रणबीर कपूर ने अपने बचपन से जुड़ा किस्सा लोगों के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे राज कपूर अपने पोते-पोतियों से कितना प्यार करते थे और कैसे एक बार उन्हें दादा राज कपूर ने चीटियों से बचाने के लिए आधी रात को दौड़े चले आए थे।

यह भी पढ़ें: बोमन ईरानी की फिल्म ‘द मेहता बॉयज़’ 55वें IFFI में हुई प्रीमियर, जल्द प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

रणबीर कपूर ने बताया कि सभी बच्चे करीना, लोलो और रिद्दिमा दादा के कमरे में जाते थे। उनके फ्रिज में रखी टॉफी खाने। कैरमल की इन टॉफियों को पाने के लिए एक एक्ट करना होता था। सभी बच्चे लाइन में लगते और कहते सलाम, राज कपूर के गाल पर किस करते। तब उन्हें वो टॉफी मिलती।

यह भी पढ़ें: IFFI 2024: साउथ स्टार शिवकार्तिकेयन कर रहे होते कोई छोटा-मोटा बिजनेस अगर ये शख्स न होता इनके साथ

इसके बाद रणबीर ने बताया कि कैसे एक बार जब वो छोटे थे तो उन्हें चीटियों से बचाने के लिए आधी रात को दौड़े चले आए थे राज कपूर। दरअसल, सभी कहीं बाहर गए थे वहां रणबीर भी थे। तब वो बहुत छोटे थे, उन पर चीटियां चढ़ने लगी। पैरों पर चीटियां काटने लगी, ये बात जैसे ही राज कपूर को पता चली तो वो अपनी पार्टी छोड़ दौड़े चले आए।

रणबीर के पास पहुंचकर उन्हें गोदी में उठाया और बाथरूम में लेकर गए। उनके पैर धुलवाए और प्यार से उन्हें पोछा भी। रणबीर ने बताया कि राज कपूर उनसे बहुत प्यार करते थे।

यह भी पढ़ें: इम्तियाज अली ने सुनाया ‘जब वी मेट’ से जुड़ा किस्सा, करीना कपूर को लेकर हो गए थे चिंतित

कार्यक्रम का समापन करते हुए, रणबीर कपूर ने श्रद्धांजलि आयोजन के लिए आईएफएफआई के प्रति आभार व्यक्त किया और दर्शकों से राज कपूर के कालातीत कार्यों को फिर से देखने और संजोने का आह्वान किया।