6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IFFI 2024: साउथ स्टार शिवकार्तिकेयन कर रहे होते कोई छोटा-मोटा बिजनेस अगर ये शख्स न होता इनके साथ

IFFI 2024: शिवाकार्तिकेयन गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने करियर को लेकर बात की। यहां उन्होंने बताया कि वो किसकी वजह से बने स्टार, नहीं तो आज कर रहे होते छोटा-मोटा बिजनेस।

2 min read
Google source verification
IFFI 2024 Amaran star Sivakarthikeyan reveals he would be small businessman if this person was not with him

IFFI 2024: गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 जारी है। यहां देश-विदेश से आए फिल्मेकर्स, स्टार्स और फैंस भी भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच फेमस साउथ इंडियन एक्टर शिवाकार्तिकेयन ने 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) की शोभा बढ़ाई।

उन्होंने एक्ट्रेस और राजनीतिज्ञ खुशबू सुंदर के साथ एक दिलचस्प बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने जीवन, करियर की एक झलक पेश की। साथ ही खुलासा किया कि एक बार तो वो फिल्में छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन एक शख्स ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। वो ना होता तो वो फिल्मी दुनिया छोड़ आज कोई छोटा मोटा बिजनेस कर रहे होते।

यह भी पढ़ें: इम्तियाज अली ने सुनाया ‘जब वी मेट’ से जुड़ा किस्सा, करीना कपूर को लेकर हो गए थे चिंतित

शिवाकार्तिकेयन ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में जब कुछ फिल्में नहीं चली तो उन्होंने फिल्म लाइन छोड़ने का मन बना लिया था। उन्होंने इस बारे में अपनी पत्नि आरती और मां को भी बताया और कहा कि चलो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कोई बिजनेस कर लेते हैं।

इनकी वजह से बन पाए स्टार

तब उनकी पत्नी आरती ने उन्हें हौसला दिया। एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी की वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंच पाया हूं। उसने उस वक्त कहा था कि कोई बात नहीं, तुमने इतनी मेहनत की है, इसमें इतना समय दिया है, किसी न किसी दिन इसका फल मिलेगा। इसे छोड़ने से कोई फायदा नहीं।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक आउट, खूंखार नजर आए एक्टर, इस दिन होगी रिलीज

युवा पीढ़ी को दिया खास संदेश

तब जाकर शिवाकार्तिकेयन माने और फिर से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। बाकी तो इतिहास है। युवा पीढ़ी को भी उन्होंने एक संदेश दिया। उन्होंने कहा: "एक उन्मुक्त पक्षी की तरह उड़ो, लेकिन हमेशा अपने नीड़ में लौट आओ। मेरे लिए, मेरा परिवार मेरा नीड़ है और मेरा मानना ​​है कि जड़ों से जुड़े रहना बहुत जरूरी है। हमारे माता-पिता हमारे लिए केवल सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं।” 

शिवाकार्तिकेयन ने अयलान, मावीरन, रेमो, रजनी मुरुगन, डॉक्टर जैसी फिल्मों में काम किया है। इन दिनों वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म अमरन की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इसमें साईं पल्लवी उनकी को-स्टार हैं।