script6 controversies that damaged the image of 'The kapil sharma show' | 6 विवाद जिन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ की छवि को पहुंचाया नुकसान | Patrika News

6 विवाद जिन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ की छवि को पहुंचाया नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2021 12:17:31 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

कपिल शर्मा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, टेलीविजन होस्ट ,अभिनेता और फिल्म और टेलीविजन निर्माता हैं जिन्हें द कपिल शर्मा शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है। भारत शायद ही कोई व्यक्ति हो कपिल शर्मा को ना जानता हो।

kapil-sharma.
भारतीय टीवी जगत की सबसे पसंदीदा शो में से एक द कपिल शर्मा शो एक बार फिर टीवी पर अपनी वापसी को तैयार है। कोरोना और उसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण यह शो बीच में काफी दिनों के लिए रुक किया था मगर अब यह फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है। एक तरफ इस शो ने करोड़ों लोगों को हंसने का मौका दिया तो वहीं कई बार ऐसे विवाद रहे जिनकी वजह से इसकी आलोचना भी हुई। आज हम आपको ऐसे ही कुछ विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस शो को बुरी तरह प्रभावित किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.