
Ananya Pandey
फिल्म अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर अवार्ड मिला है। अवार्ड मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने तुरंत शो के होस्ट करण जौहर को गले लगा लिया।
फिल्मफेयर 2020 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के जरिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी इंडस्ट्री में लॉन्च हुई थी। वह भी इस श्रेणी में नॉमिनेट हुई थी। इस बारे में अनन्या ने कहा 'मैं इस बात को लेकर अपसेट हूं कि वह यहां क्यों नहीं आई। बतादें की बॉलीवुड में अनन्या पांडे सुर्खियों में रहकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए एक अलग मुकाम बना रही हैं। '65' वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 में अनन्या को फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के लिए बेस्ट डेब्यू ऐक्टर (फीमेल) से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड पाने के बाद अनन्या ने निर्माता और शो के होस्ट करण चौहर को गले लगाया। उन्होंने बताया 'इसके बाद मेरे पिता (चंकी पांडे) को फोन कर इसकी जानकारी दी, जिससे वे भावुक हो गए। पापा ने मुझसे बस इतना ही कहा कि काश वह यहां होते और मुझे ट्रॉफी के साथ देखते। वह आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। मेरे पापा ने कभी फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं जीते, इसलिए भी मेरी जीत उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि की तरह है।
View this post on Instagramrise & shine 😁 #AnissaMaanGayi ❤️
A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on
Published on:
16 Feb 2020 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
