
dhadak
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए आज का दिन बेहद ही खास है। इसकी वजह उनकी डेब्यू फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के साथ ही दो पोस्टर भी जारी होना। बता दें कि इस ट्रेलर में जाह्नवी को देखकर आपको श्रीदेवी की याद आ जाएगी। इस फिल्म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर काम कर रहे हैं। ट्रेलर में ईशान एक दिलफेक आशिक का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। ईशान और जाह्नवी दोनों ही नए-नए प्यार में गोते दिखाई दे रहे हैं। ये एक टीनएज लव स्टोरी है। इस ट्रेलर में सुनाई देने वाला म्यूजिक काफी जबरदस्त है। वहीं आशुतोष राणा की एक्टिंग काफी दमदार नजर आ रही है। आइए जानते हैं 'धड़क' के ट्रेलर से जुड़ी ऐसी ही और कई खास बातें...
दिलफेक नजर आए ईशान खट्टर:
'धड़क' में ईशान एक दिलफेक आशिका का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में वह बेहद ही मासूम अंदाज के साथ जाह्नवी को पटाते दिख रहे हैं। कभी हिंदी में गाने गा कर तो कभी हिंदी मिक्स अंग्रेजी गाने गा कर। ईशाना का गाना सुन आपको एक बार हंसी जरूर आ जाएगी। वहीं जाह्नवी का स्टाइल भी का काफी अलग दिखाई दे रहा है।
'सैराट' की एक्ट्रेस को कॉपी किया जाह्नवी ने:
जैसा की ये सभी जानते हैं कि 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। जाह्नवी ने 'सैराट' एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू की हूबहू एक्टिंग करने की कोशिश की है। रिंकू की तरह ही वह गर्दन हिलाती नजर दिखाई दे रही हैं।
जाह्नवी का 'आई लव यू' बुलवाने का स्टाइल:
ट्रेलर में जाह्नवी पहले ईशान को 'आई लव यू' बोलती हैं। उसके बाद वह ईशान को भी 'आई लव यू' बोलने के लिए कहती हैं। इस पर ईशान कहता है मुझे शर्म आवो है। इस पर जाह्नवी कहती है एक थप्पड़ मारूंगी। ये कहते ही ईशान तुरंत 'आई लव यू टू' बोल देता है।
किस मांगने का तरीका :
ईशान जाह्नवी से किस मांगते हुए कहता है मुझे एक 'पप्पी' चाहिए। इस पार जाह्नवी बोलती है। 'पप्पी' यानी कुत्ते का बच्चा। ये डायलॉग सुन आपको हंसी जारूर आने वाली है।
बंदूक की नोक पर जाह्नवी का ईशान को लेकर भागना:
ट्रेलर में एक सीन में जब ईशान को आशुतोष के गुण्डे मारते हैं और उसे गाड़ी में कही ले जाने की कोशिश करते हैं। उसी वक्त जाह्नवी अपने सिर बंदूक तान ईशान को वहां से बचाकर ले जाती है।
ईशान का जाह्नवी को चांटा मारना:
ट्रेलर के अंत में दिखाते हैं कि जाह्नवी, ईशान के साथ भागकर आने पर पछताती है इस पर गुस्से में आकर ईशान उसे जोर से चांटा मारता है।
आशुतोष राणा की दिखी दमदार एक्टिंग:
आशुतोष राणा हमेशा से अपनी जोरदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में भी उनका वही अंदाज देखने को मिल रहा है। वह इस फिल्म में एक पावरफुर शख्स के किरदार में नजर आ रहे हैं।
Published on:
11 Jun 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
