25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aryan Khan की फ्रेंड लिस्ट में हैं ये 7 स्टार किड्स, कुछ तो आज बॉलीवुड में बन चुके हैं फेमस नाम

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फ्रेंडलिस्ट में कई हाई-प्रोफाइल स्टारकिड्स के नाम हैं। इस लिस्ट में नव्या नवेली नंदा, खुशी कपूर और शनाया कपूर के नाम शामिल हैं।

3 min read
Google source verification
aryan_khan_.jpg

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में बहुत सारे ऐसे एक्‍टर-एक्‍ट्रेस हैं, जो एक दूसरे के बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं। इन स्‍टार्स की दोस्‍ती की हमेशा मिसालें दी जाती हैं। जैसे काजोल-शाहरूख की दोस्ती की पूरी इंटस्ट्री में मिसाल दी जाती हैं। तो वहीं सलमान और शाहरुख की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। लेकिन इंडस्‍ट्री में कुछ सितारें ऐसे भी हैं, जो बेशक आपस में बहुत अच्‍छे दोस्‍त न हों लेकिन उनके बच्‍चे एक दूसरे के बेस्‍ट फ्रेंड हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्लोज फ्रेंडस के बारे में।

आर्यन खान ऐसे तो किसी किसी कारण से सुर्खयों में रहते हैं। लेकिन आर्यन के फ्रेंडस के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। आर्यन खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स हैं। आर्यन खान का नाम कुछ समय पहले ड्रग्स केस में सामने आया था। तो चलिए आपको बताते हैं आर्यन खान के कुछ खआस दोस्तों के बारे में जो आज बॉलीबुड में बड़ा नें बन चुके हैं।

अहान पांडे (Ahaan Pandey)

अहान पांडे का नाम बहुत कम किसी ने सुना होगा, आपको बता दे चंकी पांडे का भतीजा अहान भी आर्यन खान की फ्रेंडलिस्ट में आता है। अहान की दोस्ती शाहरुख खान की बेटी सुहाना के साथ भी है। अहान ने धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई भी की है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की साथ में कई तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं।

अहान शेट्टी (Ahaan Shetty)

सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का भी नाम आर्यन की फ्रेंडलिस्ट में शुमार है। बीते दिनों सुनील शेट्टी सामने आकर आर्यन खान को ड्रग्स केस में सपोर्ट करते हुए नजर भी आए थे। आर्यन और अहान की दोस्ती काफी मजबूत हैं।

अनन्या पांडे (Ananya Pandey)

अनन्या पांडे भी आर्यन की फ्रेंडलिस्ट में आती हैं। अनन्या, शनाया, सुहाना और आर्यन एक साथ जमकर पार्टी करते हैं। आर्यन, सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, ये एक दूसरे के बेस्‍ट फ्रेंड्स हैं। इनकी दोस्‍ती नई नहीं है बल्कि ये बचपन की दोस्‍ती हैं। सुहाना और अनन्‍या ने तो एक साथ धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई भी की है। सोशल मीडिया पर इन की बहुत सारी तस्‍वीरें आपको देखने को मिल जाएंगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि ये हमेशा ही एक दूसरे के सपोर्ट में खड़े नजर आते हैं। फिलहाल सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश में हैं और अनन्‍या फिल्‍म इंडस्‍ट्री में कदम रख चुकी हैं। वहीं शनाया कपूर भी जल्‍द ही बॉलीवुड में आने की तैयारी में हैं।

नव्‍या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda)

आर्यन और अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या ने लंदन के एक ही स्‍कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है। दोनों काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं। नव्‍या और आर्यन ने लंदन में साथ बिताए पल की कई तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर भी शेयर की हुई हैं। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों के अफेयर्स की बातें हो रही थीं। मगर दोनों की दोस्‍ती पर इन सभी बातों का कोई असर नहीं पड़ा। दोनों ही आज भी अच्‍छे दोस्‍त हैं।

अंजिल धवन (Anjali Dhawan)

वरुण धवन की रिश्तेदार अंजलि धवन को भी कई दफा आर्यन खान के साथ स्पॉट किया गया है। अंजलि और सुहाना भी अच्छी दोस्त हैं।

खुशी कपूर (Khushi Kapoor)

बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी आर्यन खान की बहुत अच्छी दोस्त हैं। खुशी कपूर बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। और जल्द ही फिल्मों में नजर आएँगी।

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

खबरों के अनुसार संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। शनाया को लोग पार्टी पर्सन के तौर पे जानते है, उन्हे आर्यन के साथ अक्सर पार्टी करते हुए देखा गया हैं।

यह भी पढ़ें- 36 साल की उम्र में ही हो गई थी मधुबाला की मौत, खूब रोती थी अकेले बैठकर