
Jannat Zubair Rahmani: जन्नत जुबैर रहमानी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अदाकारा हैं। उन्होंने 2009 में अपना करियर शुरू किया लेकिन 2011 में कलर्स टीवी के ‘फुलवा’ सीरियल से चर्चित हुई। टीवी एक्ट्रेस अभिनेत्री जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जन्नत को इंस्टाग्राम पर 47 मिलियन लोग फॉलो करते है। जन्नत जुबैर ने इक्का- दुक्का ही टीवी शोज किए हैं, लेकिन वे अपने रील्स और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। जन्नत जुबैर 21 साल की हैं।

Nidhi Bhanushali: निधि भानुशाली एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। वह सब टीवी के लोकप्रिय शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में सोनालिका आत्माराम भिड़े उर्फ “सोनू” की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। एक्ट्रेस की उम्र 24 साल है।

Arishfa Khan: स्टार प्लस के टेलीविजन शो 'एक वीर की अरदास वीरा' में गुंजन का किरदार निभाने वाली अरिश्फा खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए आज अर्शिफा कई ब्रांड का प्रमोशन कर रही है और साथ में वो एक Social Media Influencer भी है। जिसके चलते वो आज लाखों रुपये कमा रही है। वह 'जीनी और जूजू,’ 'उतरन,’ और 'मेरी दुर्गा' जैसे विभिन्न टीवी धारावाहिकों में दिखाई दीं थी। अरिश्फा खान 19 साल की हैं।

Ashnoor Kaur: हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अशनूर कौर सबसे पसंदीदा और प्रशंसित एक्ट्रेस और आर्टिस्ट में से एक हैं। एक्ट्रेस हिंदी टीवी इंडस्ट्री में शानदार काम कर रही है। वह झांसी की रानी , ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की उम्र 24 साल है।

Sumbul Touqeer Khan: टीवी सीरियल 'इमली' से घर-घर अपनी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान इंडस्ट्री की बेहद पॉप्लुयर हस्ती हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। बिग बॉस 16 में जब वह गईं, तब उनका एक अलग साइड दर्शकों को देखने को मिला जो कि वाकई बेहद दिलचस्प था और सबको खूब पसंद भी आया। सुम्बुल तौकीर 19 साल की हैं।

Avika Gor: टीवी शो बालिका वधू में आनंदी का किरदार निभाने वाली ‘अविका गौर’ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बचपन में ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वालीं अविका गौर आज एक बड़ा नाम हैं। अविका ने बालिका वधू के अलावा कई शोज में काम कर चुकीं हैं। 25 की उम्र में अविका गौर बेशुमार दौलत की मालकिन हैं।

Ashnoor Kaur: हिंदी टीवी इंडस्ट्री में अशनूर कौर सबसे पसंदीदा और प्रशंसित एक्ट्रेस और आर्टिस्ट में से एक हैं। एक्ट्रेस हिंदी टीवी इंडस्ट्री में शानदार काम कर रही है। वह झांसी की रानी , ये रिश्ता क्या कहलाता है और पटियाला बेब्स सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की उम्र 24 साल है।