script8 Success tips by Bollywood actor Amitabh Bachchan | अमिताभ बच्चन की सफलता के हैं ये 8 'राज', इन्हें अपनाकर आप भी जीवन में हो सकते हैं कामयाब | Patrika News

अमिताभ बच्चन की सफलता के हैं ये 8 'राज', इन्हें अपनाकर आप भी जीवन में हो सकते हैं कामयाब

Published: Jul 29, 2021 04:20:24 pm

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की जीवन यात्रा से और उनके कई इंटरव्यू से सफल होने के टिप्स मिलते हैं। कई इंटरव्यूज में अमिताभ ने ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिन्हें सफलता के टिप्स के रूप में काम लिया जा सकता है।

amitabh_bahchan_tips.png

मुंबई। बॉलीवुड में महानायक की उपमा से सुशोभित अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने अभिनय और सफल मूवीज के लिए देश-विदेश में जाने जाते हैं। फिल्मों के अलावा अभिनेता का सार्वजनिक जीवन विवादों से कमोबेश दूर रहा है। वे अपने सोशल मीडिया पर व कई इंटरव्यू में ऐसी बातें भी बताते हैं, जो लोगों के लिए जीवन में काम की साबित होती हैंं। आज हम आपके लिए अमिताभ की कही कुछ ऐसी बातों को संग्रहित कर लाएं जिन्हें सफलता के टिप्स के रूप में लिया जा सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.