
hema malini and sunny deol
बॉलीवुड के ही- मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने वक्त में जितना काम किया उससे कहीं ज्यादा नाम औऱ शोहरत कमाई है। उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के जरिए जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी कमाई थी। इंडस्ट्री से लेकर बाहर की दुनिया में न जाने कितनी लड़कियां उनसे शादी करना चाहती थीं।
धर्मेंद्र जितनी अपनी प्रोफेशन लाइफ के लिए चर्चा में रहे उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के लिए उन्होंने सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। अपनी पहली शादी के दौरान वो महज 19 साल के थे और उस दौरान उनका इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। वहीं उन्होंने दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हुए, जिसमें इनके दो बेटे थे और उनकी दो बेटियां हैं जिनका नाम अजीता देओल और विजेता देओल है। वहीं उनके दोनों बेटे इंडस्ट्री के स्टार्स सनी देओल और बॉबी देओल हैं। इनकी दोनों बेटियां विदेश में रहती हैं। वहीं हेमा मालिनी से शादी के बाद उनकी दो बेटियां हैं।
जब धर्मेद्र ने बॉलीवुड में कदम रखा तभी उन्होंने हेमा मालिनी को दिल दे दिया था और हेमा मालिनी को भी धर्मेन्द्र से प्यार हो गया। फिर धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और हेमा मालिनी से शादी कर ली।
इनकी शादी की चर्चा इंडस्ट्री के अंदर से लेकर बाहर तक थी। लोग हर तरफ बस इन्हीं की बातें कर रहे थे। शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी धर्मेंद्र के परिवार ने हेमा मालिनी को नहीं अपनाया है। आज भी धर्मेंद्र के दोनों बेटे हेमा मालिनी के परिवार से दूर रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी की दोनों बेटियों की शादी में भी किसी की कोई मौजूदगी नहीं थी।
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर अभी अपने दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ मुंबई में रहती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेमा मालिनी और सनी देओल की उम्र में भी ज्यादा अंतर नहीं है। हेमा मालिनी की उम्र 72 साल है तो वही सनी देओल की उम्र 64 साल हैं। वो दोनो मात्र 8 साल के छोटे बड़े है।
View this post on InstagramA post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)
Published on:
18 Jan 2022 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
