
जब 9 साल की आलिया भट्ट ने भंसाली को दिया था ऑडीशन, तब निर्देशन ने कह दिया था - 'इसे मत लेना'
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. दर्शक फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों काफी लंबे समय रिलेशनशिप में हैं. साथ ही दोनों पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी फैंस एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए बैचेन है. इसके अलावा फैंस दोनों की शादी को लेकर भी काफी एक्साइटेड हैं.
ये बात तो आप सभी जानते होंगे कि आलिया भट्ट ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने डेब्यू किया था, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि वो 9 साल की उम्र में अपना पहला ऑडीशन फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को दे चुकी हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने बताया था कि 'जब आलिया बस 9 साल की थीं और वो मेरे पास अपना ऑडीशन देने आई थी. उस वक्त उनकी मां उनके साथ ही थी तब मैंने एक बेहद ही पावरफुल शख्सियत को अपने घर में कदम रखते हुए देखा'.
उन्होंने आगे कहा कि 'ये बच्ची 'ब्लैक' में छोटी लड़की के रोल का ऑडीशन देने के लिए मेरे पास आई थी, लेकिन मैंने अपने कास्टिंग डायरेक्टर से कह दिया था कि उसे मत लेना, क्योंकि मैं उसे किसी और फिल्म के लिए बचाकर रखना चाहता हूं. इस बच्ची में कुछ खास बात है'. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बताया कि 'मैं उस बच्ची को देखता रहा और वो मुझे देखती रही'.
भंसाली ने आगे कहा कि 'मैंने उससे डोला रे डोला पर डांस करने को कहा क्योंकि मैं देखना चाहता था कि उसके अंदर हीरोइन वाले कितने गुण हैं. वो रंग उड़ाती हुई मेरे सामने आई और मैंने उसे रणबीर कपूर के साथ काम पर लगा दिया जो उस वक्त मुझे 'ब्लैक' में असिस्ट कर रहा था'. बता दें कि हाल में रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने लीड रोल अदा किया है, जिसको काफी पसंद भी किया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है.
Published on:
02 Mar 2022 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
