
Swara Bhaskar on Pakistani
मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनातनी के माहौल के बीच दोनों ओर से शांति की अपील की जा रही है। दोनों तरफ के लोग संभावित युद्ध से बचना चाहते हैं। ऐसे में एक पाकिस्तानी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारत की ओर से होने वाली बमबारी से पहले चिकन टिक्का खाते हुए मरना चाहता है। सोशल मीडिया पर आई इस पोस्ट का स्वरा भास्कर ने जवाब भी दे डाला।
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हमद मोहम्मद सलीम नाम की एक प्रोफाइल है। साइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है। सलीम ने एक ट्विट किया जिसमें उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चिकन टिक्का की दुकान खुली है। भारत हम पर बमबारी करता है उससे पहले खाने के पास मरना चाहता हूं।' इस ट्विट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की नजर पड़ी। स्वरा ने इसे रिट्विट करते हुए कुछ इस तरह से जवाब दिया, 'सलीम जी, भगवान करे आपकी उम्र लम्बी हो, जिंदगी खुशहाल हो और आपको बहुत सारे चिकन टिक्का नसीब हो।' जवाब में सलीम ने एक बॉलीवुड फिल्म की जिफ इमेज शेयर करते हुए पूछा, 'स्वरा जी, आप फिर पाकिस्तान आ रही हैं?'
हालांकि स्वरा की ओर से दिए गए इस जवाब पर कई यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगाई है। कुछ ने स्वरा के स्टेंड और मानवता प्रेमी विचार की प्रशंसा भी की है।
इसके बाद कई भारतीयों ने भी सलीम के इस ट्विट पर अपने विचार रखे हैं। ज्यादातर ने उन्हें बताया है कि भारत पाकिस्तानियों के खिलाफ नहीं है। केवल आतंकियों को टॉरगेट किया जा रहा है। सलीम ने बाद में स्पष्ट कर दिया कि उनका ट्विट मजाक के रूप में लिया जाए।
Updated on:
01 Mar 2019 12:20 pm
Published on:
28 Feb 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
