
a r rahman and pm modi
modi सरकार ने हाल में हिंदी भाषा से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ( HRD ) ने शिक्षा नीति के ड्राफ्ट में दक्षिण के राज्यों के लिए तीन भाषा फॉर्मूला के तहत हिंदी भाषा को अनिवार्य कर दिया था। इस फैसले के बाद से ही सरकार का चौतरफा विरोध होने लगा। इस फैसले पर विवाद बढ़ता देख अब केंद्र सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है।
सरकार के वापस लिए इस फैसले का देश के मशहूर सिंगर एआर रहमान ने स्वागत किया है। एआर रहमान ने तमिल भाषा में ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'खूबसूरत फैसला। तमिलनाडु में हिंदी अनिवार्य नहीं है। ड्राफ्ट को एडिट कर दिया गया है।'
बता दें, एआर रहमान उन सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने गैर-हिंदी भाषी राज्यों में हिंदी को अनिवार्य बनाने वाले सरकार के ड्राफ्ट पर खुलकर अपनी बात रखी थी। रहमान ने एक पंजाबी सिंगर का तमिल में गाया गाना शेयर कर अपना पक्ष रखा, उन्होंने लिखा, 'तमिल पंजाब में फैल रही है।'
Published on:
04 Jun 2019 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
