scripta user called samantha a second hand iteam | समांथा को 'दुकानदार' ने बताया 'सेकेंड हैंड आइटम', मिला मुंहतोड़ जवाब | Patrika News

समांथा को 'दुकानदार' ने बताया 'सेकेंड हैंड आइटम', मिला मुंहतोड़ जवाब

locationनई दिल्लीPublished: Dec 22, 2021 05:58:08 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

विकृत मानसिकता के लोगों की कई बातें नश्तर की तरह चुभती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ अभिनेत्री समांथा के साथ. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अप्रिय टिप्पणी का मुंहतोड़ जवाब दिया है। जानिए क्या है पूरा मामला

samntha.jpg
साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का तलाक हो चुका है। पति से अलग होने के बाद सामंथा रुथ प्रभु को जहां फैंस का सपोर्ट मिल रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उन्हें इस मामले में ट्रोल करते रहते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.