
aahna kumra
मीटू आंदोलन को लेकर बॉलीवुड में पिछले साल एक्ट्रेसेस सामने आकर आपन आपबीती बता रही है। इस आंदोलन के तहत कई बड़े दिग्ग्ज अभिनेता लपेटे में आए। अब नया नाम मशहूर निर्माता निर्देशक और एक्टर प्रकाश झा का सामने आया है। एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने एक इंटरव्यू के दौरान प्रकाश झा पर आरोप लगाया है।
21 जुलाई, 2017 में आई फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' में आहाना कुमरा का महत्वपूर्ण रोल था। प्रकाश झा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। आहाना कुमरा ने बताया कि मुझे याद है कि एक बार प्रकाश झा हमारे सेट पर आए थे। उस समय मैं एक इंटीमेट सीन की शूटिंग कर रही थी। वो सेट पर आए और उन्होंने एक ऐसा कमेंट किया जिससे मैं काफी असहज हो गई थी।
इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव के पास उनके कहा कि ये मेरे डायरेक्टर नहीं हैं। उन्होंने अलंकृता से कहा वे इस फिल्म के सेट पर क्यों मौजूद हैं और मुझे क्यों उनकी टिप्पणी सुननी पड़ रही है। आहाना की बात सुनने के बाद फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता ने प्रकाश झा को वहां से जाने का अनुरोध किया था।
Published on:
15 May 2019 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
