
इस फिल्म में होठों को सुर्ख लाल दिखाने के लिए आमिर खान ने खाया लगभग 10,000 पान
बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान को ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है। ये तो हम सब जानते हैं कि वो अपने किरदार को जस्टिफाई करने में पूरी जान लगा देते हैं और इसके लिए वो किसी भी चैलेंज से पीछे नहीं हटते। आमिर खान एक ऐसे कलाकार के रुप में फेमस हो चुके हैं जो परफेक्शन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एक एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर उनकी कोशिश होती है कि सीन नेचुरल लगे। इसके लिए अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं और खुद उस किरदार को जीने लगते हैं।
आमिर अपनी फिल्मों के सीन में परफेक्शन लाने के लिए कभी नहाना छोड़ देते हैं, तो कभी चलती ट्रेन के सामने आ जाते हैं तो कभी लगातार पान चबाते हैं। उनकी हर फिल्म मेकिंग किस्सों से भरी होती है। आमिर खान अब अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई दने वाले हैं, लेकिन आज हम बात करने वाले है फिल्म 'पीके' की।
निर्माता-निर्देश राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' अपने आप में अनूठा एक्सपेरिमेंट था। इस फिल्म के हीरो थे आमिर खान। अजूबा कैरेक्टर 'पीके', जिसके बड़े-बड़े कान थे, पान से रंगे लाल-लाल होठ हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आमिर किसी काम से पीछे नहीं हटते। फिल्म में अपने होंठों को लाल दिखाने के लिए भी उन्होंने बड़ा चैलेंज ले लिया था। वो चाहते तो लिपस्टिक या मेकअप के जरिए इस लुक को आसानी से पा सकते थे लेकिन खुद को रियल दिखाने के लिए उन्होंने इसका असली तरीका ही अपनाया।
आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर फिल्म की शूटिंग से पहले एक दिन में 10-15 पान तक खा जाया करते थे। इस हिसाब से उन्होंने पूरी फिल्म के फिल्मांकन के दौरान लगभग 10000 से अधिक पान खाए। और इसके लिए एक पानवाला हमेशा फिल्म के सेट पर रहा करता था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत बोमन ईरानी, संजय दत्त, आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं। आमिर खान इस फिल्म में एक दूसरे ग्रह से आए एलियन बने होते हैं। जो अचानक से धरती पर आकर यहां की चीजों को देखकर विचलित हो जाता है।
यह भी पढ़ें: यूक्रेन में हो रहे धमाकों पर कई बॉलीवुड स्टार्स का आया रिएक्शन, रूस और पुतिन को दी नसीहत
आमिर का रोल इस फिल्म में धरती पर प्यार, मुहब्बत, फरेब, ढोंग जैसी चीजें देखता है। फिल्म में आमिर खान का गेटअप कुछ ऐसा था कि वह हैलमेट पहनकर घूमते थे और गले में मालाएं पहने रहते थे। इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से लोगों को खूब हंसाया था। वह हर वक्त पान खाते हुए नजर आए थे। फिल्म के आखिर तक आमिर खान ने इतने पान खाए कि वह इनकी गिनती तक भूल गए। होठों पर पान का सही रंग चढ़ाने के लिए उन्हें इतने ज्यादा पान खाने होते थे।
इसमें कोई शक नहीं है कि आमिर की इन्हीं आदतों की वजह से उनकी फिल्में लीक से हटकर होती हैं। इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे जबकि बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिकाओं में थे। अनुष्का शर्मा ने प्रेस रिपोर्टर का किरदार निभाया था जबकि एक्टर सौरभ शुक्ला ने इस फिल्म में गुरू जी का किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों ने किया है पाकिस्तानी फिल्मों में काम, किसी की हुई आलोचना तो किसी ने इसके लिए जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
Published on:
27 Feb 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
