
नई दिल्ली | बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) आज यानी 14 मार्च को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुंबई में जन्मे आमिर जितना अपनी फिल्मों की वजह से चर्चाओं में रहे उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में बनी रही। आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता (Reena Dutta) से की थी लेकिन उन्हें मनाने के लिए आमिर को खूब पापड़ बेलने पड़े थे। आमिर की लव लाइफ काफी इंटरेस्टिंग रही है, उन्होंने रीना से भागकर शादी की थी। हालांकि पहले आमिर का प्यार सिर्फ एक तरफा ही था बाद में रीना भी उनसे प्यार कर बैठी थी। चलिए जानते हैं कैसे शुरु हुआ था आमिर और रीना का प्यार और फिर क्यों दोनों अलग हो गए?
आमिर खान (Aamir Khan) अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता के प्यार में दीवाने थे। दरअसल, रीना उनकी पड़ोसी थी और आमिर उन्हें अपनी खिड़की से देखा करते थे। इसी दौरान आमिर को रीना (Reena Dutta) से प्यार हो गया और उन्होंने अपने दिल की बात रीना को बताई। लेकिन आमिर को हर बार रीना की तरफ से इंकार ही मिलता उसके बाद आमिर ने रीना को मनाने के लिए खून से खत लिख डाला। हालांकि रीना तब भी नहीं मानी फिर आमिर को ऐसा करने के लिए मना किया गया। आमिर ने फैसला लिया कि वो कभी रीना का पीछा नहीं करेंगे और इसी दौरान रीना को भी आमिर से प्यार का एहसास हो गया।
आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने 21वें जन्मदिन साल 1986 में घर से भागकर रीना से शादी कर ली थी। आमिर ने जब रीना से शादी की थी तब वो स्टूडेंट थीं और आमिर फिल्म कयामत से कयामत तक की शूटिंग कर रहे थे। शादी के बाद दोनों के बच्चे हुए ईरा खान (Ira Khan) और बेटा जुनैद खान। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों में तकरार भी शुरू हो चुकी थी जिसकी वजह प्रीति जिंटा को बताया जाता है। फिल्म दिल चाहता है (Dil Chahta Hai) की शूटिंग के दौरान दोनों में नज़दीकियां बढ़ने की खबरें आईं थीं जिसकी वजह से रीना आमिर से अलग भी रहने लगी थीं। बाद में प्रीति ने दोनों के बीच बढ़ती दूरियां देख खुद को पीछे करना बेहतर समझा, उसके बाद आमिर-रीना के रिश्ते फिर से सही हो गए। लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया। हालांकि आमिर खान और रीना के रिश्ते कभी खराब नहीं हुए, आमिर ने एक बार खुद कहा था- रीना हमेशा से खास हैं और रहेंगी।
Published on:
14 Mar 2020 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
