
Aamir Khan daughter Ira Khan is battling this disease after depression
आमिर ख़ान की लाड़ली बेटी इरा ख़ान अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने दर्शकों के लिए अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं। कुछ समय पहले ईरानी ख़ुद यह बात को स्वीकारा था कि वह डिप्रेशन से जुड़ चुकी है और अब वह एक और बीमारी से जूझ रही हैं।
आमिर ख़ान की बेटी इरा ने बताया है कि उन्हें एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं। इराक़ ख़ान ने सोशल मीडिया पड़ी को शेयर किया है जिसमें उन्होंने एंग्जाइटी अटैक से होने वाली परेशानी का भी ज़िक्र किया। हाल ही में इरा ख़ान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सेल्फी लेती दिख रही हैं। इस सेल्फी के साथ ही ईरानी एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा हैं।
जिसमें आमिर ख़ान की लाड़ली बेटी इरा ख़ान ने अपनी गंभीर हालत के बारे में बताया हैं। ईरान ने बताया है कि वह इन दिनों काफ़ी मुश्किल समय का सामना कर रही हैं। उन्होंने लिखा है मुझे अब एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं। मैं अचानक से घबरा जाती हूँ और मुझे रोना आ जाता हैं। मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता हैं।
इरा बताती है कि- मैं जहाँ तक पैनिक अटैक को समझती हूँ तो इसके लक्षण धड़कन बढ़ना, साँस फूलना, होता हैं। और ये धीरे धीरे बढ़ते भी जाता हैं। ऐसा लगता है कि कुछ भयानक होने वाला हैं। यह फ़ीलिंग बाक़ी फ़ीलिंग से काफ़ी अलग होती हैं और बेहद डरावना भी होता हैं। एंग्जाइटी अटैक के कारण मैं सो नहीं पाती हूं। लेकिन मैं अब इससे हार नहीं मान रही मैं अब अपने डर को पहचानने की कोशिश कर रही हूँ।
इरा आगे लिखते हैं कि- साथ ही अटैक इस बात पर निर्भर करता है कि बाद में मुझे कोई और चीज़ ट्रिगर न कर दें। यदि आप सावधान रहने की कोशिश कर रहा है तो इन सब बातों का ध्यान ज़रूर रखें। बता दें कि आमिर ख़ान की बेटी इरा ख़ान नुपूर को डेट कर रही हैं।
Published on:
01 May 2022 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
