
दिवाली पार्टी में जाने से पहले हेजल घर पर भूल गईं अपना कुर्ता, आमिर की बेटी इरा ने ऐसे की मदद
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर आमिर खान ( aamir khan ) की बेटी इरा खान ( ira khan ) इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। वह जल्द ही एक प्ले का निर्देशिन करने जा रही हैं। इसी बीच एक बार फिर इरा सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, हाल में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच की मदद की है। दरअसल, इरा ने हेजल की एक पार्टी में जाने के लिए ड्रेस का इंतजाम करने में मदद की और अब एक्ट्रेस हेजल ने ये पूरा किस्सा इंस्टाग्राम पर बताया।
View this post on InstagramA post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) on
हेजल कीच शूटिंग में व्यस्त थीं और उन्हें शूटिंग सेट से सीधे किसी पार्टी में जाना था। लेकिन वह अपना कुर्ता घर ही भूल आईं। इसके बाद इरा ने हेजल को अपनी टॉप दिया और हेजल यह टॉप पहनकर पार्टी में पहुंचीं। उसी टॅाप में हेजल ने फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'दोस्ती क्या है? दोस्ती वो है जब आप शूट के लिए कपड़े ले गए और इसके बाद आप दिवाली की पार्टी के लिए तैयार हो रहे हैं। उस वक्त आपको पता चला कि आप कुर्ता ही घर भूल आए हैं। इस स्थिति में आपका दोस्त आपको अपना टॉप देता है। इरा खान तुमने मुझे बचा लिया और शुक्रिया।'
बता दें इरा खान यूरिपिडस मेडिया नाम के प्ले से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहीं हैं। इस प्ले में हेजल कीच भी काम कर रही हैं।
Published on:
30 Oct 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
