
आखिर 28 अप्रैल को कौनसी कहानी सुनाने वाले हैं Aamir Khan?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को लेकर काफी सुर्खियों में चल रहे हैं. इसके साथ ही वो अपने अगर कई प्रोजेक्ट्स के लिए भी काम कर रहे हैं. इसी बीच आमिर का एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में आमिर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
साथ ही उन्होंने वीडियो में एक ऐलान किया है, जिसके बाद से फैंस उस दिन का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में सुपरस्टार आमिर ने रिवील किया कि 'वो 28 अप्रैल को सबके एक स्पेशल 'कहानी' सुनाने जा रहे हैं'. इस वीडियो को आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज की और से साझा किया गया है. वीडियो में उन्हें अपने बैटिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो देखकर उनके फैंस उनकी काफी तारीफ भी कररहे हैं. साथ ही वीडियो में आमिर 28 अप्रैल को एक कहानी सुनाने का वादा करते हैं. कहानी सुनाने के उनके बात को सुनन कर उनके आस-पास के खिलाड़ी भी जोर से 'हां' कहते हुए नजर आ रहे हैं! वीडियो को काफी संख्या में देखा जा चुका है. साथ ही अब फैंस को 28 अप्रैल का इंतजार है.
View this post on InstagramA post shared by Aamir khan Productions (@aamirkhanproductions)
वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो आमिर खान के फैंस उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का वेट कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) नजर आएंगी. फिल्म को अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है. बता दें कि फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.
Published on:
22 Apr 2022 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
