scriptRekha Confessed Love For Amitabh Bachchan | 'क्या आपको अमिताभ से प्यार है?', Rekha ने दिया था सबसे मुश्किल सवाल का जवाब | Patrika News

'क्या आपको अमिताभ से प्यार है?', Rekha ने दिया था सबसे मुश्किल सवाल का जवाब

Published: Apr 22, 2022 04:55:34 pm

Submitted by:

Vandana Saini

एक जमाना था जब बॉलीवुड से लेकर आम लोगों की जुबां पर बस रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्यार की खबरें हुआ करती थीं. इसके बाद साल 2015 के एक इंटरव्यू मके दौरान रेखा ने इस बात को कबूल किया कि वो महानायक से प्यार करती थी या नहीं.

'क्या आपको अमिताभ से प्यार है?', Rekha ने कहा था 'मैं क्यों इंकार करूं...'
'क्या आपको अमिताभ से प्यार है?', Rekha ने कहा था 'मैं क्यों इंकार करूं...'
वो 70 से 80 दशक का दौर था जब बॉलीवुड में कई बड़े सितारे उभर कर निकले. कोई स्टार बना तो कोई सुपरस्टार. ऐसे में इंडस्ट्री में इन सितारों की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में उनके लिए फैंस जानने के लिए बेसब्र हुआ करते थे. जैसे ही किसी को किसी भी स्टार के बारे में कोई खबर मिलती थी, तो वो इंडस्ट्री की गलियों से लेकर आमा लोगों के बीच सुर्खियां बन जाया करती थी. ऐसी ही कहानी उस दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अफेयर्स की है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.