
नई दिल्ली। बॉलीवुड मेंं अपने खास अभिनय से अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता आमिर खान फिल्मों में हर किरदार पर ढल जाने के लिए मशहूर हैंं। इसके साथ ही उनके अंदर एक हुनर और मौजूद है जिसमें वो शाहरुख, सलमान और अन्य दूसरे सितारों को बहुत पीछे छोड़ देतेे हैं, वो है फिल्मी परदे पर लंबे-लंबे किस सीन देना। किसिंग सीन के मामले में यदि आमिर को आज का सीरियल किसर कहें तो गलत नही होगा। क्योकि हर फिल्म में वो बिना इस सीन को दिए फिल्म को पूरा नही करते है। आज हम आपके पास लेकर आये है कुछ ऐसे ही सीन..
आमिर खान अपनी हर फिल्मों से ही लिप-लॉक सीन करते आते हैं। राजा हिन्दुस्तानी में भी उन्होनें करिश्मा के साथ लंबा किस किया। जो आगे चलकर काफी चर्चा का विषय भी बना था। इसको लेकर उस समय खूब चर्चाएं हुईं। बारिश में फिल्माया गया ये लंबा किस अभी भी दर्शको को याद है।
इसके बाद आमिर खान का फिल्म सरफरोश में सोनाली बेंद्रे के साथ का किसिंग सीन भी हर किसी को याद है। किंसिग सीन को देकर जैसे आमिर उछल पड़ते है। इसलिये इन्होनें हर बड़े एक्टर को भी इस मामले में मात दे दी है। आमिर के सामने तो शाहरुख भी कहीं नहीं ठहरते। सलमान ने तो पहले ही कहकर रखा है कि वे परदे पर किसिंग सीन नहीं करेंगे।
आमिर खान की फिल्म 'मेला' भले ही असफल रही थी, लेकिन इस फिल्म में आमिर और ट्विंकल खन्ना के बीच फिल्माया किसिंग सीन खूब मशहूर हुआ।
बॉलीवुड में यदि आमिर के लंबे किस देखना हो तो आप 'रंग दे बसंती' का ये किसिंग सीन देख सकते है।
राजा हिन्दुस्तानी में करिश्मा को किस करने के बाद वो थ्री इडियट्स में उनकी छोटी बहन करीना के साथ भी लिप लॉक करते नजर आए।
लंबे समय तक सलमान की गर्लफ्रेंड रही कैटरीना को सलमान ने भले ही ना छुआ हो लेकिन आमिर ने धूम-3 में अपना काम पूरा कर लिया।
सुपरहिट फिल्म 'पीके' में अनुष्का भले ही सुशांत सिंह की हीरोइन थी। लेकिन आमिर के साथ भी उनके कई रोमांटिक सीन थे।
Published on:
13 Nov 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
