
Thugs of hindostan
यशराज फिल्म्स 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में हिंदी सिनेमा की दो महान हस्तियां आमिर खान और अमिताभ बच्चन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए मेकर्स भी काफी मेहनत कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स ने अपने एडिटिंग के नियमों में फेरबदल करते हुए 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान'को प्रीव्यू थिएटर में एडिट करने का फैसला किया है।
बड़ी स्क्रीन का अनुभव:
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की माने तो,'आमिर खान और निर्देशक विक्टर भारतीय दर्शकों को अब तक का सबसे बड़ा दृश्य अनुभव करवाना चाहते हैं और बड़े पर्दे पर रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिल्म को वाईआरएफ के बड़े प्रीव्यू थियेटर में एडिट कर रहे हैं, ताकि वह यह अंदाजा लगा सकें कि फुटेज बड़े पर्दे पर कैसे दिख रहे हैं। यशराज फिल्म्स द्वारा उठाया गया यह एक लॉजिकल कदम है। वे एक बड़ी स्क्रीन पर फिल्म की एडिटिंग को फाइनल कर देंगे, न कि छोटे मॉनीटर पर जहां फिल्मों को आमतौर पर एडिट किया जाता है और देखा जाता है।'
निर्देशक ने की पुष्टि:
निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा,'यह सच है कि हमने फिल्म एडिटिंग के मैकेनिक्स को बदल दिया है और प्रीव्यू थिएटर में इसकी एडिटिंग पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम एक ऐसी फिल्म एडिट कर रहे है जिसके जरिए हम दर्शकों को शानदार और एक विशाल दृश्य का अनुभव दे सकें।'
फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म:
'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' एक फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फ़िल्म है। इसे बॉलीवुड द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी।
Published on:
20 Aug 2018 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
