
Aamir Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। वहीं सेलेब्स भी अपनी जिंदगी को किसी राजा या महाराजाओं से कम नहीं जीते। घर से लेकर उनका खाना और पहनावा सब टॉप क्लास होता है। यही वजह है कि फैंस को भी ये जानने में बड़ी दिलचस्पी होती है कि किसी स्टार का कैसा रहन सहन है। आज हम आपको बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं। वैसे बेहद ही कम लोग ये बात जानते होंगे लेकिन आमिर खान हर 6 महीने में अपना घर बदलते रहते हैं।
आमिर खान देते थे 10 लाख मकान का किराया
साल 2013 में आमिर खान मुंबई के बांद्रा के कार्टर रोड पर बने सी-फेसिंग अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर रहा करते थे। खबरों की मानें तो आमिर खान का ये घर किराए पर था। जिसका किराया 10 लाख रुपए प्रति महीना था। वैसे इन घरों में भी बंगले जैसी सारी सुविधाएं मौजूद होती हैं।
वापस पुराने घर में शिफ्ट हुए आमिर खान
साल 2020 में आमिर खान ने ने अपने पुराने घर में वापस जाने का फैसला लिया। अब आमिर अपनी फैमिली के साथ अपने पुराने घर में ही रहते हैं। उनका ये घर पाली हिल के मरीना अपार्टमेंट में हैं। जिसे आमिर खान ने फिर से नए अंदाज में बनावाया है।
नेचर थीम पर बेस्ड है आमिर खान का घर
आमिर खान के घर की थीम प्रकृति पर बेस्ड है। जी हां, आमिर खान के घर को नेचर थीम के अनुसार सजाया गया है। कुछ समय पहले आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने घर की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं।
घर में हल्के रंगों का किया इस्तेमाल
आमिर ने अपने घरों की दीवारों का रंग बेहद ही हल्का रखा है। घर में ग्रे और सफेद रंग का पेंट किया हुआ है। यही नहीं घर में उन्होंने इंटीरियर पेड़-पौधे भी लगाए हुए हैं। साथ ही घर में एक प्यारी सी लाइब्रेरी भी बनाई हुई है। जहां पर उन्होंने किताब के शेल्वस बनाए हुए हैं।
7 करोड़ में खरीदा हिल स्टेशन में बंगला
मरीना अपार्टमेंट में ही बल्कि आमिर खान का हिल स्टेशन में भी बंगला है। आमिर खान का पंचगनी में एक खूबसूरत बंगला है। जो कि 2 एकड़ में फैला हुआ है। इसे आमिर खान ने होमी अदजानिया से 7 करोड़ में खरीदा।
अक्सर परिवार संग जाते हैं वहां
पंचगनी की इसी बंगले में आमिर खान ने किरण राव संग शादी की थी। जिसके बाद ही आमिर ने इसे खरीद लिया था। अक्सर बर्थडे या वेडिंग एनिवर्सरी मनाने आमिर अपने परिवार संग यहां आते हैं।
Published on:
16 Aug 2021 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
