
Amir Khan ने The Kashmir Files की तारीफ की, तो इस न्यूज एंकर ने कहा - 'ये है हिंदूओं के जागने का परिणाम'
इन दिनों निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की चर्चा पुरे देश में हो रही है. हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. नेता से लेकर अभिनेता तक फिल्म की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. इन्हीं में से एक इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) भी एक हैं. हाल में उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि 'ये जरूर एक शानदार फिल्म है और मैं इसे जरूर देखूंगा'.
फिल्म की इतनी तारीफ करने के बाद अब आमिर खान की खिंचाई हो रही है. दरअसल, फिल्म पर दिए बयानों को लेकर आमिर खान को इन दिनों कुछ उनकी तारीफ तो कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग उमको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. साथ ही उनके कुछ पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनको निकालकर लोग उन्हें बुरा-भला भी कह रहे हैं. इसी बीच अब एक न्यूज एंकर ने भी आमिर खान पर तंज सकते हुए बड़ा बयान दिया है, जिस पर काफी सारे लोग अपनी ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
सुरेश चव्हाणके ने किया ट्वीट
ये ट्वीट सुदर्शन न्यूज के एंकर सुरेश चव्हाणके की ओर से किया गया है, जिसमें उन्होंने आमिर खान का एक वीडियो शेयर किया है और साथ ही लिखा है कि 'हिंदू जागने का परिणाम, आज फिल्म देखने जा रहे हैं, आप ज्यादा जागिए तो ये घर वापसी भी करेंगे'. सुरेश चव्हाणके का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने भी किया ट्वीट
न्यूज एंकर के अलावा इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आमिर खान को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'आमिर खान हों या इमरान खान, हर किसी का हृदय परिवर्तन हुआ है. कश्मीर फाइल हों या मोदी की ताकत.. सभी ने लोहा माना'. केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर यूजर कमेंट्स भी कर रहे हैं, जिसमें से एक ने लिखा है कि 'माफ कीजिए इन लोगों का कोई ह्रदय परिवर्तन नहीं हुआ है. ये मजबूरी और स्वार्थवश ऐसा बयान दे रहे हैं'.
Published on:
24 Mar 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
