22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद भी पहली और दूसरी पत्नी से Aamir Khan का जुड़ाव नहीं हुआ खत्म, रहते हैं साथ

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि वो आज भी तलाक के बाद अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) और दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग नहीं हो पाए.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 27, 2022

aamir_khan_reena_dutta_kiran_rao_relation.jpg

तलाक के बाद भी पहली और दूसरी पत्नी से Aamir Khan का जुड़ाव नहीं हुआ खत्म, रहते हैं साथ

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में उनके अलावा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी नजर आएंगी. ये इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसी फिल्म के जरिए सोउथ एक्टर नागा चैत्नया भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म साल 1994 की अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का रीमेक है.

इसके अलावा आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा था कि वो 'पिता के तौर पर खुद को अच्छा नहीं मानते हैं'. एक टीवी चैनल के साथ अपने बातचीत के दौरान आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. आमिर ने बताया कि 'जब वे 37 साल के थे तब पहली बार शराब को हाथ लगाया था'. साथ ही उन्होंने बताया कि 'लेकिन मुझे लगा कि ये मेरे वश की बात नहीं है और फिर मैंने शराब छोड़ने का फैसला किया'.

यह भी पढ़ें: Nana Patekar के प्यार में पागल हुआ करती थीं Manisha Koirala, एक्टर की इस हरकत के चलते टूट गया था रिश्ता

इसी दौरन आमिर खान ने अपने तलाक पर भी बात की. आमिर खान ने दो शादियां की हैं और दोनों से 15 से 16 साल बाद तलाक ले लिया. इससे जुड़े सवाल पर आमिर ने बताया कि 'रीना (Reena Dutta) और मैं 16 साल साथ में थे और एक तरह से साथ में बड़े हुए हैं. मैं 21 साल का था और वो 18 की थीं, 16 साल हम साथ में थे फिर हम अलग हुए. मेरे दिल में उनके लिए केवल इज्जत और प्यार ही है. हम दोनों के परिवार भी जुड़े हुए हैं'. उन्होंने आगे बताया कि 'मुझे लगता है शादी का जो रिश्ता है उसकी इज्जत करनी चाहिए'.

किरण राव (Kiran Rao) से तलाक पर भी बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि 'दरअसल, उसको जरा भी फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उसकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया. हमारा घर दो लेवल पर है, ऊपर किरण रहती हैं और नीचे मैं रहता हूं और आजाद ऊपर-नीचे करता रहता है'. आमिर ने बताया कि 'वे अपने सपनों के पीछे भाग रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने अपनों को वक्त नहीं दिया, उन पर ध्यान नहीं दे पाया'.

आमिर कहते हैं कि 'मुझे लगा इन सिनेमा ने मुझे अपनी फैमिली से छिन लिया. मैंने अपनी फैमिली को बोल दिया था कि अब मैं न एक्टिंग करूंगा और न प्रोड्यूसर के तौर पर काम करूंगा. मुझे आप लोगों के साथ रहना है. उस वक्त मेरे घरवाले हिल गए थे'.

यह भी पढ़ें: चंबल के डकैतों में फंसी Meena Kumari ने डाकू के हाथ पर चाकू से अपना नाम गोदकर बचाई थी क्रू मेंबर्स की जान