इसके अलावा आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा था कि वो 'पिता के तौर पर खुद को अच्छा नहीं मानते हैं'. एक टीवी चैनल के साथ अपने बातचीत के दौरान आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की. आमिर ने बताया कि 'जब वे 37 साल के थे तब पहली बार शराब को हाथ लगाया था'. साथ ही उन्होंने बताया कि 'लेकिन मुझे लगा कि ये मेरे वश की बात नहीं है और फिर मैंने शराब छोड़ने का फैसला किया'.

इसी दौरन आमिर खान ने अपने तलाक पर भी बात की. आमिर खान ने दो शादियां की हैं और दोनों से 15 से 16 साल बाद तलाक ले लिया. इससे जुड़े सवाल पर आमिर ने बताया कि 'रीना (Reena Dutta) और मैं 16 साल साथ में थे और एक तरह से साथ में बड़े हुए हैं. मैं 21 साल का था और वो 18 की थीं, 16 साल हम साथ में थे फिर हम अलग हुए. मेरे दिल में उनके लिए केवल इज्जत और प्यार ही है. हम दोनों के परिवार भी जुड़े हुए हैं'. उन्होंने आगे बताया कि 'मुझे लगता है शादी का जो रिश्ता है उसकी इज्जत करनी चाहिए'.

किरण राव (Kiran Rao) से तलाक पर भी बात करते हुए आमिर खान ने बताया कि 'दरअसल, उसको जरा भी फर्क नहीं पड़ा क्योंकि उसकी लाइफ में कोई बदलाव नहीं आया. हमारा घर दो लेवल पर है, ऊपर किरण रहती हैं और नीचे मैं रहता हूं और आजाद ऊपर-नीचे करता रहता है'. आमिर ने बताया कि 'वे अपने सपनों के पीछे भाग रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपने अपनों को वक्त नहीं दिया, उन पर ध्यान नहीं दे पाया'.
आमिर कहते हैं कि 'मुझे लगा इन सिनेमा ने मुझे अपनी फैमिली से छिन लिया. मैंने अपनी फैमिली को बोल दिया था कि अब मैं न एक्टिंग करूंगा और न प्रोड्यूसर के तौर पर काम करूंगा. मुझे आप लोगों के साथ रहना है. उस वक्त मेरे घरवाले हिल गए थे'.