2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं थोड़ी न बाप हूं…फातिमा सना शेख को फिल्म में लेने पर आमिर खान ने किया खुलासा

Aamir Khan And Fatima Sana Shaikh: आमिर खान ने फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और फातिमा सना शेख को लेकर कई खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने कहा...

2 min read
Google source verification
मैं थोड़ी न बाप हूं…फातिमा सना शेख को फिल्म में लेने पर आमिर खान ने किया खुलासा

आमिर खान (फोटो सोर्स : आमिर खान X)

Aamir Khan: परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आमिर पिछले 25 सालों से इंडस्ट्री को कई हिट फिल्मों के साथ फ्लॉप फिल्में भी दी है। इसके साथ ही 220 करोड़ के बड़े बजट में जब आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' रिलीज हुई तो फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं थी। बता दें कि आमिर ने द लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए कि फातिमा सना शेख को लेकर डायरेक्टर झिझक रहे थे, और उन्होंने हम दोनो का रोमांटिक सीन भी कट कर दिया था।

आमिर खान ने फातिमा सना शेख को लेकर किया खुलासा

आमिर खान ने इस फिल्म के कास्टिंग को लेकर आगे बताया कि फातिमा सना शेख की फिल्म से जुड़ी खबर जबसे सामने आई और ये पता चला कि आमिर ने फातिमा को अपनी फिल्म में लिया है। तबसे सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं, कि उन्होंने फातिमा को क्यों चुना। आमिर से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उन्होंने फातिमा सना शेख को ही क्यों चुना, तो उन्होंने हंसते हुए कहा 'मैं थोड़ी ना उसका बाप हूं, और ना ही असल में मैं उसका ब्वॉयफ्रेंड हूं। बस हमलोग फिल्म बना रहे हैं भाई… ' इस बयान के जरिए आमिर ने उन अफवाहों और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। जो हमेशा उनके और फातिमा के रिश्ते को लेकर बेबुनियाद बातें फैलाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर लगा बैन लिया वापस? इस बड़ी वजह से उठा सवाल

आमिर खान ने बताया - "हम जब फिल्म की कास्टिंग कर रहे थे, तो किसी एक्ट्रेस ने इसके लिए हामी नहीं भरी। दीपिका, आलिया, श्रद्धा, सबने मना कर दिया। इसके बाद फातिमा ने फिल्म का ऑडिशन दिया और वो फिट भी बैठ रही थी, इस किरदार में और मै भी यही चाहता था, क्योंकि ये इनके लिए बेस्ट रोल था। फातिमा को फिल्म में लेने का कारण सिर्फ और सिर्फ उनका टैलेंट है, ना कि कोई व्यक्तिगत मामला है, आप गलत बिल्कुल ना सोचे।' दरअसल, दंगल से बनी फातिमा और आमिर की जोड़ी पहली बार 2016 की सुपरहिट फिल्म 'दंगल' में नजर आई थी। इस फिल्म में फातिमा ने आमिर की बेटी गीता फोगाट का किरदार निभाया था। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा भी था। इसके बाद दोनों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी साथ नजर आए है। फिल्म को वैसी सफलता नहीं मिली है जैसा सबने सोचा था।