
aamir khan
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बुधवार को इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। आमिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या पता हम में है कहानी, या है कहानी में हम।' इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का रीमेक है। इसमें टॉम हैंक लीड कैरेक्टर में थे। 'फॉरेस्ट गंप' की शुरुआत भी ऐसे ही होती है जैसे 'लाल सिंह चड्ढा' के मोशन पोस्टर में दिखाया गया है। आमिर की इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी।
इस फिल्म के लिए आमिर खूब मेहनत कर रहे हैं। यंग किरदार के लिए उन्होंने 20 किलो वजन भी कम किया है। इसके साथ ही इस फिल्म के लिए वे स्पेशल डाइट पर हैं।
Published on:
06 Nov 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
