26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ संग शूटिंग के दौरान आमिर का होता था बुरा हाल, एक्टर ने बताई शूटिंग के दौरान की ये खास बात…

हाल में आमिर खान ने मीडिया के साथ शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ खास बाते बताईं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 08, 2018

aamir khan share story shooting with amitabh in thugs of hindostan

aamir khan share story shooting with amitabh in thugs of hindostan

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स आमिर खान और अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में दिखाई देंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब यह दोनों स्टार्स एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। हाल में आमिर खान ने मीडिया के साथ शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ खास बाते बताईं।

ये भी पढ़े: शाहिद के बेटे जैन की पहली तस्वीर आई सामने, मां मीरा की गोद में दिखे अंगड़ाई लेते...

ये भी पढ़े: VIDEO: बेटे के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला

अमिताभ संग शूटिंग के दौरान घबरा जाते थे आमिर...

आमिर ने बताया कि, ' मैं अमिताभ जी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। रिहर्सल के पहले दिन जब हम साथ बैठ कर शूट की प्रेक्टिस कर रहे थे, वो समय मेरे लिए अद्भुत था। मैं ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। मैं ढंग से लाइनें भी नहीं याद रख पा रहा था। मैं इधर से उधर भाग रहा था। मेरे लिए उनके साथ हर एक सीन शूट करना आनंद से भरा था। '

ये भी पढ़े: शाहिद कपूर ने बेटे का नाम किया सार्वजनिक, अरबी के इस नाम के ये हैं मायने

ये भी पढ़े: नए डॉ. हाथी की तलाश हुई पूरी, इसी गणेश चतुर्थी को गोकुलधाम सोसाइटी में होगी एंट्री!

फिल्म के बारे में बताई खास बातें...

इसके अलावा जब उनसे फिल्म की कहानी के बारे में पूछा गया तो आमिर ने बताया,' कई सारी एक्शन फिल्में हैं। इसमें पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन, इंडियाना जोन्स जैसी फिल्में शामिल हैं। हमारी फिल्म का जॉनर भले ही एक्शन और एडवेंचर भरा है मगर फिल्म की कहानी एकदम अलग है। फिल्म के किरदार भी एक-दूसरे से काफी भिन्न हैं।'

ये भी पढ़े: बाहुबली' के बाद ये होगी प्रभास की तीसरी बड़े बजट की फिल्म, ऋतिक की इस एक्ट्रेस के संग आएंगे नजर

गौरतलब है कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' 7 नवंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आमिर और अमिताभ के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म की कहानी 19वीं सदाब्दी के ठग कल्चर पर आधारित है।