
aamir khan share story shooting with amitabh in thugs of hindostan
बॅालीवुड इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स आमिर खान और अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में दिखाई देंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब यह दोनों स्टार्स एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। हाल में आमिर खान ने मीडिया के साथ शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर किया साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ खास बाते बताईं।
अमिताभ संग शूटिंग के दौरान घबरा जाते थे आमिर...
आमिर ने बताया कि, ' मैं अमिताभ जी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। रिहर्सल के पहले दिन जब हम साथ बैठ कर शूट की प्रेक्टिस कर रहे थे, वो समय मेरे लिए अद्भुत था। मैं ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। मैं ढंग से लाइनें भी नहीं याद रख पा रहा था। मैं इधर से उधर भाग रहा था। मेरे लिए उनके साथ हर एक सीन शूट करना आनंद से भरा था। '
फिल्म के बारे में बताई खास बातें...
इसके अलावा जब उनसे फिल्म की कहानी के बारे में पूछा गया तो आमिर ने बताया,' कई सारी एक्शन फिल्में हैं। इसमें पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन, इंडियाना जोन्स जैसी फिल्में शामिल हैं। हमारी फिल्म का जॉनर भले ही एक्शन और एडवेंचर भरा है मगर फिल्म की कहानी एकदम अलग है। फिल्म के किरदार भी एक-दूसरे से काफी भिन्न हैं।'
गौरतलब है कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' 7 नवंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में आमिर और अमिताभ के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म की कहानी 19वीं सदाब्दी के ठग कल्चर पर आधारित है।
Published on:
08 Sept 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
