
aamir khan
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। इन्होंने एक से बढ़कर एक टॉप अभिनेत्रियों संग काम किया। एक्टिंग के साथ साथ ये अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी खूब मशहूर हैं। हालांकि एक बार इन्हें ये मजाक भारी पड़ गया था।
अपने करियर के शुरुआती दौर में वे सेट पर अपने कोएक्टर्स के साथ बहुत हंसी मजाक भी करते थे और अपने परफेक्शन के अलावा अपने प्रैंक्स के लिए भी मशहूर थे। एक बार इन्होंने ऐसा ही मदाक माधुरी के साथ किया था जो इन्हें भारी पड़ गया था।
आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने दो फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। साल 1990 में आमिर और माधुरी की फिल्म आई थी 'दिल'।
यह भी पढ़ें- रुपाली गांगुली ने छूए जर्नलिस्ट के पैर
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी और शूटिंग के वक्त दोनों ने काफी मस्ती की। लेकिन एक बार आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के साथ एक प्रैंक किया, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने माधुरी से कहा कि मैं हाथ देखकर लोगों के बारे में बता सकता हूं। इसके बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित का हाथ देखना शुरू किया। फिर आमिर हाथ देखते हुए उनसे कहने लगे, 'तुम काफी इमोशनल हो, तुम लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेती हो और इस कारण वो तुम्हें बेवाकूफ बना देते हैं, जैसे मैं बना रहा हूं और ये कहते ही आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया।'
इसके बाद माधुरी गुस्से में लालपीली हो गईं और उनके पीछे हॉकी स्टिक लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ी थीं। इस किस्से के बार में आमिर खान ने खुद फरहान अख्तर के शो 'ओए ! इट्स फ्राइडे' में बताया था।
माधुरी दीक्षित ने भी इस घटना के बारे में बात की थी। साल 2016 में जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने सबसे मस्ती भरी चीज क्या की है। इस पर वह कहती हैं 'मैंने आमिर खान का पीछा हॉकी स्टिक लेकर किया था क्योंकि उन्होंने मुझपर एक प्रैंक किया था। मैंने यह सबसे मस्ती भरी चीज की थी।'
बता दें कि फिल्म 'दिल' के अलावा माधुरी दीक्षित और आमिर खान ने 'दीवाना मुझसा नहीं' फिल्म में भी काम किया था। हालांकि, इसके बाद दोनों कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।
यह भी पढ़ें- अब 'बिग बॉस 16' होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान
Published on:
17 Jan 2023 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
