इवेंट में सबके सामने 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने छुए जर्नलिस्ट के पैर, लोग बोले- 'सबसे विनम्र एक्ट्रेस'
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 01:53:46 pm
छोटे पर्दे पर अनुपमा लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है। इसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। शो में अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही हैं। आज रुपाली इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, लेकिन इनकी सादगी आज भी लोगों का दिल जीतती है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहसका मचा रहा है, जिसे देख लोग तारीफ कर रहे हैं।


rupali ganguly
शो अनुपमा लोगों को खूब पसंद आता है। हर घर में आपको इस शो का कोई न कोई फैन मिल ही जाएगा। । दर्शकों को उत्सुकता रहती है कि अब शो में क्या होने वाला है। वहीं शो के किरदारों ने भी लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। इस बीच शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है।