
mahabharat
आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं। चर्चा है कि इसके बाद आमिर अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ में काम कर सकते हैं। यह फिल्म 1000 करोड़ के बजट में बनेगी और आमिर खान इसमें कृष्ण का रोल प्ले करेंगे। आमिर खान का कहना है कि द्रौपदी के रोल के लिए दीपिका से बेहतर कोई नहीं हो सकता। आमिर की इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है दीपिका ही द्रौपदी का यह एपिक रोल करें। हालांकि इस पर किसी का भी बयान सामने नहीं आया है।
दीपिका ने पद्मावती का किरदार निभाया था। इसके बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी। तब दीपिका ने सोचा था कि अब वह इस तरह का रोल कभी नहीं करेंगी। यदि दीपिका मान जाती हैं तो वह आमिर के साथ पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। आमिर अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी उठा रहे हैं।
भगवान कृष्ण का रोल अदा करेंगे आमिर
इस फिल्म में आमिर कृष्ण का रोल निभाना चाहते हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि अपने रोल के साथ पूरा इंसाफ करना चाहते हैं। कृष्ण के रोल के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस वजह से वह इस प्रोजेक्ट को बेहद सीरियसली ले रहे हैं।
प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू
बता दें कि इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। आमिर का पुराना रिकॉर्ड देखा जाए तो वह फिल्म में अपने किरदार के लिए काफी मेहनत करते हैं। जाहिर है उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के रूप में ढलने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म
इसके अलावा अगर आमिर के कॅरियर की बात करें तो बता दें फिलहाल वह फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन , फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ अहम रोल में हैं।
Published on:
27 Apr 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
