28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘डर’ से दिव्या भारती को निकलवाने में आमिर खान का था हाथ! अदाकारा की मां ने लगाए थे गंभीर आरोप, सलमान खान ने संभाली थी बात

दिव्या भारती भले ही ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई हों, लेकिन इन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी। दिव्या भारती ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी। फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहद छोटे करियर में दिव्या भारती (Divya Bharti) ने कई सुपरहिट फिल्में दीं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 30, 2022

aamir khan was about to get divya bharti out of darr

aamir khan was about to get divya bharti out of darr

25 फरवरी 1974 में मुंबई में पैदा हुईं दिव्या को बेहद कम समय में फिल्मी दुनिया में वह मुकाम मिल गया था जिसे पाने के लिए कई एक्ट्रेस बरसों तक तपस्या करती हैं। विश्वात्मा’ फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा देने वाली एक्ट्रेस को शोहरत-दौलत-शौहर सब बहुत जल्दी मिला। बॉलिवुड में एंट्री के बाद ही दिव्या ने कई सक्सेसफुल फिल्में कीं। साल 1990 से लेकर 1993 के बीच दिव्या भारती लगभग सभी ए- लिस्ट ऐक्टर्स के साथ नजर आईं और 90 के दशक में बॉलिवुड पर राज करने लगीं।

साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' में पहले आमिर खान और जूही चावला नजर आने वाले थे। हालांकि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद जूही चावला नहीं बल्कि अभिनेत्री दिव्या भारती थीं, लेकिन आमिर खान ने दिव्या भारती को इस फिल्म से बाहर करा दिया था, जिसके बाद ये फिल्म जूही चावला को मिल गई थी।

रिपोर्ट्स बताते हैं कि दिव्या को फिल्म इसलिए छोड़नी पड़ी क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर और प्रड्यूसर से दिव्या की मां की अनबन हो गई थी। बात में उनकी मां ने ये बताया कि वो आमिर खान ही थे जिन्होंने दिव्या की जगह जूही चावला को रिप्लेस करवाया था। उनकी मां ने कहा था कि जब सनी देओल को साइन किया गया था, वह दिव्या के साथ काम करना चाहते थे. लेकिन आमिर कथित तौर पर जूही को फिल्म में चाहते थे।

Divya Bharti " src="https://new-img.patrika.com/upload/2022/07/30/aamir1__7189131-m_7683440-m.jpg">

उस समय दिव्या एक शो के लिए अमेरिका में थीं और उनके जाने से पहले ‘डर’ के लिए स्टारकास्ट का ऐलान सनी, दिव्या और आमिर के रूप में की गई थी. लेकिन जब वह लौटीं तो आश्चर्यजनक रूप से फिल्म में जूही को कास्ट कर लिया गया था. दिव्या की मां ने आरोप लगाया कि आमिर, जूही को फिल्म में लाने में कामयाब रहे और दिव्या को फिल्म से बाहर कर दिया. विडंबना यह है कि जूही के ‘डर’ के लिए आने के बाद आमिर खान को खुद हटा दिया गया और फिल्म में शाहरुख ने उनकी जगह ले ली।

साल 1992 में इसे लेकर दिव्या ने भी आमिर खान पर निशाना साधा था और कथित तौर पर उन्होंने बताया था कि आमिर ने लंदन में उनके साथ कॉन्सर्ट करने से भी इनकार कर दिया था। लंदन में हुए एक लाइव शो के दौरान दिव्या भारती अपना एक डांस स्टेप भूल गईं। उस लाइव शो में आमिर खान उनके पार्टनर थे। आमिर ने दिव्या की गलती देखी और बाकी गानों से भी हाथ खींच लिए। आमिर ने दिव्या को छोड़ अपनी परफॉर्मेंस जूही चावला के साथ दी।

दिव्या ने ये भी बताया था कि आमिर ने ये कहकर मेरे साथ परफॉर्म करने से इंकार कर दिया कि वो थके हुए हैं। इसके बाद सलमान खान आए और उन्होंने आमिर की जगह परफॉर्म किया। मैं आमिर के इस बर्ताव से बहुत आहत हुई थी और बाथरूम में बैठकर घंटों रोई थी, लेकिन मुझे कमजोर नहीं पड़ना था इसलिए मैंने बाहर जाकर परफॉर्म किया। मैं अब भी उनके बर्ताव से परेशान हूं और सलमान खान की शुक्रगुजार हूं।