
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) का पिछले दिनों ही दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) संग एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दोनों स्टार्स पिकलबॉल खेलते नजर आए थे। दोनों की वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि आमिर और सना एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। जाहिर है कि दोनों के लिंकअप रूमर्स की खबरें आए दिन गॉसिप गलियारों में बनी रहती हैं। लेकिन ना तो फातिमा और ना ही आमिर ने अपने रिश्ते पर कोई चुप्पी तोड़ी है। अब एक एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान (KRK) ने हाल ही में आमिर खान और फातिमा सना शेख को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आमिर खान और फातिमा सना शेख जल्द ही शादी करने वाले हैं। केआरके ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज- आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। आमिर फिल्म दंगल के टाइम से सना को डेट कर रहे हैं।'
केआरके का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया है। जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग हो चुके हैं। बीते साल किरण और आमिर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि वह अलग हो रहे हैं। लेकिन वह दोनों अपने बेटे आजाद की परवरिश साथ मिलकर करेंगे।
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप पर आधारित इस फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, जिसके बाद आमिर खान को बड़ा झटका लगा। नतीजा ये हुआ कि एक्टर ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला लिया और अब एक्टर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।
Published on:
26 May 2023 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
