scriptKisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Ott Release date out Salman Khan film will Streaming on 26th may on zee5 | 'किसी का भाई किसी की जान' OTT पर हो रही रिलीज, यहां देखें सलमान खान की फिल्म | Patrika News

'किसी का भाई किसी की जान' OTT पर हो रही रिलीज, यहां देखें सलमान खान की फिल्म

locationमुंबईPublished: May 25, 2023 10:19:30 am

Submitted by:

Jyoti Singh

KKBKKJ OTT Release : सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। ऐसे में अगर अब तक आपने फिल्म को नहीं देखा है, तो आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैंं। जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म..

kisi_ka_bhai_kisi_ki_jaan_ott_release_date_out_salman_khan_film_will_streaming_on_26th_may_on_zee5.png
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ईद के मौके पर रिलीज हुईफ जिसके जरिए एक्टर लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर दिखाई दिए। लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। KKBKKJ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 100 करोड़ कमा पाई। अगर आप इस फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। क्योंकि यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.