scriptThe Kerala Story Box office collection Adah Sharma film cross 200 crore became second highest grossing after pathaan | The Kerala Story : अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' का नया रिकॉर्ड, इस मामले में बनी पहली फिल्म | Patrika News

The Kerala Story : अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' का नया रिकॉर्ड, इस मामले में बनी पहली फिल्म

locationमुंबईPublished: May 25, 2023 08:53:04 am

Submitted by:

Jyoti Singh

The Kerala Story BO Report : सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज के 19वें दिन ठीक ठाक कमाई कर रही है। बेहद ही कम बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। साथ ही नए नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।

the_kerala_story_box_office_collection_adah_sharma_film_cross_200_crore_became_second_highest_grossing_after_pathaan.jpg
अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिस तरह से फिल्म को लेकर विवाद हुए उससे यह सोच पाना काफी मुश्किल था कि फिल्म हर दिन शानदार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड बना लेगी। फिल्म की तीसरे सप्ताह में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 'द केरल स्टोरी' ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही फिल्म के नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक किसी महिला केंद्रित फिल्म ने नहीं किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.