
आमिर खान फिर बनने जा रहे हैं दुल्हे
Aamir khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से 18 अप्रैल 1986 को हुई थी। आमिर को रीना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था और उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि रीना दत्ता के साथ आमिर ने अपनी पहली शादी 10 रुपए में की थी वहीं, उनकी तीसरी शादी की अफवाह तेज है।
Aamir Khan deepti sadhwani: बता दें, आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'हमारी शादी पर बेहद कम पैसे लगे थे। मैंने 211 नंबर की बस ली और 50 पैसे में मैरेज रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा', इस बीच थोड़े बहुत पैसे खर्च हुए। कुल खर्चा 10 रुपए से कम रहा था। वहीं 15 साल बाद 2002 में दोनों अलग भी हो गए।
साल 2005 में आमिर खान ने फिर किरण राव से दूसरी शादी की। रीना से आमिर को दो बच्चे हुए, ईरा खान और जुनैद खान, वहीं किरण राव और आमिर का एक बेटा है आजाद। फिर आमिर ने किरण राव से भी तलाक ले लिया और शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी मन बनाकर तलाक ले लिया।
इन दिनों लंदन में हैं आमिर
वही, अब आमिर खान 58 साल के हो गए हैं इन दिनों वह लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्हें इस दौरान एक्ट्रेस दीप्ती साधवानी के साथ देखा गया है। दोनों की फोटो जैसे ही वायरल हुई, लोगों ने आमिर खान की तीसरी शादी की चर्चा तेज कर दी। यूजर कहने लगे कि अब यह तीसरी शादी इसी एक्ट्रेस से करेंगे।
इसके बाद उनकी तीसरी शादी को लेकर चर्चा हमेशा गर्म रहती है इससे पहले फातिमा शेख से उनकी शादी की चर्चा उठी थी।
Published on:
25 Aug 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
