
aamir khans brother faisal says sushant singh rajput was murdered
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आज भी फैंस याद करते हैं। एक्टर ने अपने दमपर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। बॉलीवुड से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी में अपना नाम कमा लिया था, एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से उन्हें देश के घर-घर में पहचान मिली। शो में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को साथ में खूब पसंद किया गया था। एक्टर की मौत से हर कोई सदमे में था। अब एक्टर को लेकर आमिर खान के भाई फैसल ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। फैसल ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर किया गया था।
हाल ही एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में फैसल ने बताया कि 'मैं जानता हूं कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर हुआ है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि केस खुलता है या नहीं। इस काम में कई एजेंसियां लगी हुई हैं। जांच चल रही है। हर बार सच सामने नहीं आ पाता है, लेकिन मैं दुआ करूंगा कि सच जल्द ही सामने आए और सबको इसका पता चले।'
इसी दौरान उन्होंने बिग बॉस 16 के ऑफर को ठुकरा देने के बारे में भी बातक की। उन्होंने बताया कि पहले भी उनके पास इस शो में हिस्सा लेने के लिए ऑफर आया था। उस वक्त वे पैसों के लिए इसमें हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन फिर एक फोन ने सारा मामला खत्म कर दिया। अब दोबारा उनको अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने बताया कि वे लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहते हैं और अपनी लाइफ एन्जॉय करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ एक एपिसोड करने के बाद चंदन प्रभाकर ने क्यो छोड़ा शो?
सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'काई पो छे', 'पीके', 'केदारनाथ' और 'एम एस धोनी' जैसी शानदार फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी दिखा लोगों के बीच छा गए, लेकिन साल 2020 में उनके निधन की खबरों ने सभी को हिला कर रख दिया था। वो अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे।
सीबीआई उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही है। उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( Narcotics Control Bureau) ने भी मामले में अलग-अलग जांच शुरू कर दी। सितंबर 2020 में सुशांत की प्रेमिका रिया को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
वहीं लगभग एक महीने जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती समेत बाकी आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और उन्होंने इसे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी दिया।
यह भी पढ़ें- पैपाराजी पर फिर ठनका उर्फी जावेद का माथा
Published on:
16 Sept 2022 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
