scripturfi javeds gets angry on paparazzi says maine rape kiya tumhara | Video: पैपाराजी पर फिर ठनका उर्फी जावेद का माथा, कहा ‘छेड़ा मैंने तुमको, रेप किया मैंने तुम्हारा?’ | Patrika News

Video: पैपाराजी पर फिर ठनका उर्फी जावेद का माथा, कहा ‘छेड़ा मैंने तुमको, रेप किया मैंने तुम्हारा?’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2022 01:20:10 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

बिग बॉस ओटीटी में हिस्सा लेने के बाद सुर्ख़ियों में आई एक्ट्रेस-मॉडल उर्फी जावेद अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ये कब क्या पहनकर निकल लें किसी को नहीं पता। एक बार फिर ऐसा ही कुछ नजारा फिल्म 'मिडिल क्लास लव' की स्क्रीनिंग के दौरान देखने को मिला।

urfi javeds gets angry on paparazzi says maine rape kiya tumhara
urfi javeds gets angry on paparazzi says maine rape kiya tumhara
अपने ड्रेसिंग स्टाइल और बोल्ड अवतार को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी जावेद भले ही अपना सिक्का बिग बॉस के घर में नहीं जमा पाईं, लेकिन फैशन की दुनिया में उनका खूब बोलबाला है। हालांकि इसके चलते उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है, लेकिन वो इसे इग्नोर कर अपने कपड़ों पर ध्यान देती हैं और कुछ नया बनाने में लग जाती हैं। उर्फी का अतरंगी अंदाज किसी से छिपा नहीं है। एक बार फिर वो रिवीलिंग ड्रेस में स्पॉट हुईं। उर्फी जुहू में पीवीआर में 'मिडिल क्लास लव' की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंची थीं। इस दौरान उनका ड्रेसिंग सेंस काफी अजीब था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.